Almora News: प्रथम प्रयास में ही नेट जेआरएफ कोचिंग सेंटर ने लगाए पंख

— लक्ष्य में सफलता की ओर बढ़े कोचिंग सेंटर के कदम— दर्जनभर छात्रों ने उत्तीर्ण की नेट एवं जेआरएफ परीक्षासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय…


— लक्ष्य में सफलता की ओर बढ़े कोचिंग सेंटर के कदम
— दर्जनभर छात्रों ने उत्तीर्ण की नेट एवं जेआरएफ परीक्षा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में स्वामी विवेकानंद शोध एवं अध्ययन केंद्र तथा योग विज्ञान विभाग के तहत सं​चालित नि:शुल्क नेट जेआरएफ कोचिंग सेंटर ने पहले ही प्रयास में बेहतर छाप छोड़ी है। कोरोनाकाल जैसी कठिन परिस्थितियों में कड़ी मेहनत का परिणाम है कि इस सेंटर के एक दर्जन से अधिक छात्र—छात्राओं ने नेट व जेआरएफ परीक्षा में सफलता का परचम लहराकर धाक जमाई है। (आगे पढ़ें)

गौरतलब है कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के स्वामी विवेकानंद शोध एवं अध्ययन केंद्र एवं योग विज्ञान विभाग के तहत संचालित नि:शुल्क नेट जेआरएफ कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में गत वर्ष 12 जनवरी को कुलपति प्रो. एनएस भण्डारी व उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। जिसका मुख्य उद्देश्य देशभर के उन विद्यार्थियों को नि:शुल्क नेट जेआरएफ की तैयारी कराना है, जो आर्थिक कमजोरी के कारण महंगे कोचिंग करने में असमर्थ हैं। इस निःशुल्क कोचिंग ने रंग बिखेर उद्देश्य की सफलता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह सफलता तब साफ दिखी जब इस दफा इस नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र में नामांकित विद्यार्थियों में से एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की। (आगे पढ़ें) News WhatsApp Group Join Click Now

एनटीए यूजीसी नेट द्वारा गत दिवस घोषित नेट जेआरएफ परीक्षा के परिणाम में स्वामी विवेकानन्द शोध एवं अध्ययन केंद्र अल्मोड़ा के अंतर्गत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग द्वारा संचालित नेट-जेआरएफ नि:शुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण केंद्र में नामांकित छात्र सीताराम, राहुल यादव एवं पूजा बोरा नेट एवं जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनके अलावा छात्र चंदन बिष्ट, रजत शर्मा, सूरज रावत, दिया रावत , किरन सनवाल, सलोनी रमण, दीपा रावत, हिमांशु पुनेठा, तनुजा जोशी, चन्द्रकला कोठारी, दीपिका अधिकारी ने योग में नेट (सहायक प्राध्यापक) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इन सफल विद्यार्थियों को कुलपति प्रो. एनएस भण्डारी तथा विवेकानन्द शोध अध्ययन केंद्र के निदेशक एवं योग विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन चन्द्र भट्ट ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा है कि इस सफलता के लिए इन छात्र-छात्राओं को आगामी 12 व 13 अप्रैल को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में सम्मानित किया जाएगा। (आगे पढ़ें)

सरकारी नौकरी – भारतीय नौसेना में 1531 पदों पर भर्ती, जानें अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया

नेट जेआरएफ सेल के समन्वयक विश्वजीत वर्मा ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि कोरोना जैसी कठिन परिस्थितियों में प्रशिक्षकों व विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इसके लिए नेट जेआरएफ सैल के सदस्य व कुशल प्रशिक्षकों दीपक कुमार, विद्या नेगी, रजनीश जोशी, मोनिका बंसल, रमेश कुमार, मोनिका भैसोड़ा, अशोक उप्रेती, गिरीश अधिकारी व लल्लन सिंह के प्रयासों को सराहनीय बताया है। News WhatsApp Group Join Click Now

Job Alert : SSC में बंपर भर्तियां, 05 हजार पद, अंतिम तिथि से पूर्व कर लीजिए आवेदन

जल्द आ रहा है – निर्माता निर्देशक हेमंत कुमार का ‘क्राइम अलर्ट उत्तराखंड’

उत्तराखंड : नवोदय विद्यालय की परीक्षा तिथि घोषित, पढ़े पूरी अपडेट

उत्तराखंड : UKPSC ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़े पूरी खबर

UKSSSC Update : सहायक अध्यापक LT की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *