HomeUncategorizedपीएचडी की तैयारी में जुटे छात्रों को अब जोर का झटका धीरे...

पीएचडी की तैयारी में जुटे छात्रों को अब जोर का झटका धीरे से लगेगा, प्रवेश के लिए नेट अनिवार्य होगा

नैनीताल। अब पीएचडी में प्रवेश तथा उच्च शिक्षा के तहत प्राध्यापक की नौकरी आसान नहीं रही। यूजीसी की ओर से नए सत्र से पीएचडी में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) को अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में जहां पीएचडी में प्रवेश लेना कठिन होगा, वहीं बगैर नेट उत्तीर्ण पीएचडी कर रहे शोधार्थियों के लिए मुश्किलें भी बढ़ेंगी। हालांकि, यूजीसी के इस फैसले से उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के आसार जताये जा रहे हैं।

उच्च शिक्षा में किसी भी विषय पर पीएचडी करने के लिए अब तक सिर्फ संबंधित विवि की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी अनिवार्य थी। जिसके बाद विवि प्रबंधन की ओर से सीटों के सापेक्ष काउंसिलिंग के बाद संबंधित शोधार्थी को रिक्त सीट आवंटित की जाती थी। हालांकि नेट और जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इसका लाभ अधिमान अंकों के तौर पर सिर्फ नौकरी में मिलता था। यही कारण था, कि उच्च शिक्षा में लगातार युवाओं ने पीएचडी में प्रवेश लेना शुरू कर दिया।

Uttarakhand : गृह क्लेश के चलते नदी में कूदी महिला, जल पुलिस ने बचाई जान

प्रवेश परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को मेरिट के तहत प्रवेशित कर लिया जाता था। लेकिन एकाएक पीएचडी धारकों की संख्या में इजाफा होने तथा शोध परिणाम शून्य होने की दशा में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से नया नियम लागू कर दिया गया है। नए रेगुलेशन एक्ट के तहत अब पीएचडी में प्रवेश के लिए नेट परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। ऐसे में कहा जा सकता है, कि नींव मजबूत होगी तो उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। यूजीसी के इस फैसले को उच्च शिक्षा के पक्ष में बेहतर कहा जा सकता है।

28 विषयों पर चल रहे शोध कार्य
कुमाऊं विवि से कला, वाणिज्य व विज्ञान वर्ग के 28 विषयों पर चार हजार से अधिक शोधार्थी शोध कार्य कर रहे हैं। हर वर्ष करीब 10 हजार शोधार्थी प्रवेश के लिए काउंसिलिंग में शामिल होते हैं। तीन से चार हजार छात्रों को हर सत्र में प्रवेश दिया जाता है। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों पर भी शोध करने वालों की संख्या कम नहीं है। इनमें से अधिकतर नेट परीक्षा उत्तीर्ण किये हुये नहीं होते हैं।

गजब भ्रष्टाचार : सड़क उद्घाटन पर नारियल नहीं, टूट गई सड़क, जेई और एई निलंबित

Uttarakhand : मुख्यमंत्री ने की घोषणा – होमगार्ड्स को मिलेंगे छह हजार रुपए की प्रोत्साहन


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments