अल्मोड़ा न्यूज : संकरे रास्तों पर पाइप लाइनों का जाल देख बिफरे पालिकाध्यक्ष, संबंधित महकमे की कार्यशैली पर जताई हैरानी ! मेंबर दीपक वर्मा, दीप्ति सोनकर ने भी गिनाई समस्याएं, पढ़िये पूरी ख़बर…..

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने पालिका के जेई, अमीन व वार्ड मेंबरों के टीम के साथ आज मुरली मनोहर व रामशिला वार्ड…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने पालिका के जेई, अमीन व वार्ड मेंबरों के टीम के साथ आज मुरली मनोहर व रामशिला वार्ड का निरीक्षण करके जन समस्याओं का जायजा लिया। इस दौरान नृसिंहबाड़ी मोहल्ले में पेयजल महकमे की लापरवाही खुलकर सामने आई। यहां खुली नालियों व आम रास्ते पाइप लाइनों से पटे हुए मिले।
नामि​त सदस्य दीपक वर्मा और वार्ड मैंबर दीप्ति सोनकर ने कहा कि आम रास्तों पर इसी तरह पाइप लाइनों का जाल बिछा हुआ है और कई पैदल मार्गों में प्रकाश व्यवस्था का अभाव है। जिस पर तत्काल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से बात की गई। तय हुआ कि संबंधित विभाग द्वारा भी इन पाइप लाइनों का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। पालिका अपने स्तर पर काम करा इन पाइपों को सीमेंट व कंकरीट से ढकेगी, ताकि मार्ग सुरक्षित रूप से पैदल चलने लायक हो सके। टीम ने रामशिला वार्ड में चल रही कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। इस दौरान वार्ड से अमन अंसारी भी उनके साथ मौजूद थे।

मुरलीमनोहर वार्ड के निरीक्षण के दौरान सबसे अधिक अव्यवस्था नृसिंहबाड़ी मोहल्ले में देखने में आई। जहां एकदम संकरे पैदल मार्गों पर बहुत ही बेतरतीब ढंग से पेयजल की पाइप लाइनों का जाल बिछा हुआ दिखाई दिया। हालत यह थी कि कई स्थानों पर तो इन पाइप लाइनों के कारण पैदल चलना तक दूभर हो रहा था। वहीं दीपक वर्मा ने अवगत करया कि इन पाइप लाइनों के अलावा पूर्व से बने पालिका के चैंबर भी कई स्थानों पर ब्लॉक हो चुके हैं। जिस कारण निचाई वाले स्थानों पर रहने वाले आवासों में रास्ते का पानी घुस रहा है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने पेयजल महकमे की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आम जनता को विश्वास में लिए बगैर जिस तरह से पाइपों का जाल बिछा दिया गया है उससे आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। उनहेांने इस मसले पर दूरभाष पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान से वार्ता की। जिस पर उन्हें बताया गया कि यह पाइप लाइनों का काम जल निगम का है। तय हुआ कि पाइप लाइन बिछाने के लिए जिम्मेदार विभाग द्वारा भी क्षेत्र का निरीक्षण किया जायेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही एस्टीमेट बनने के बाद इन रास्तों का काम पालिका की ओर से कराया जायेगा। पालिकाध्यक्ष ने मौके पर ही इस विषय को लेकर कनिष्ठ अभियंता व अमीन को आवश्यक दिशा—निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी के साथ सदस्य दीपक वर्मा, दीप्ति सोनकर, पालिका के जेई महेंद्र सिंह बिष्ट, अमीन बसंत बल्लभ पांडे, अमन अंसारी मौजूद थे। वहीं गंगा पाण्डे, डॉ. आशा मेहता, गोपाल सिंह मेहता, सरोज मनराल, मनोज वर्मा आदि ने समस्याओं से निरीक्षण टीम को अवगत कराया। इधर नृसिंहबाड़ी मोहल्ले के नागरिकों ने उनकी समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाये जाने पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, दीप्ति सोनकर व दीपक वर्मा का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *