ALMORA NEWS: वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा. बजाज ने अल्मोड़ा पहुंचकर 90 मरीजों को दिया नि:शुल्क परामर्श व उपचार, मनकोटी मेडिकेयर के सहयोग से लगा शिविर, अब हर माह एक दिन अल्मोड़ा मिलेंगे डा. बजाज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पीजीआई चंडीगढ़ के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. अजय बजाज आज अल्मोड़ा पहुंचे और उन्होंने यहां टैक्सी स्टेंड (जीजीआईसी के निकट) स्थित मनकोटी…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पीजीआई चंडीगढ़ के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. अजय बजाज आज अल्मोड़ा पहुंचे और उन्होंने यहां टैक्सी स्टेंड (जीजीआईसी के निकट) स्थित मनकोटी मेडिकेयर में न्यूरो संबंधी परेशानियां झेल रहे मरीजों के लिए वृहद नि:शुल्क परामर्श एवं उपचार शिविर आयोजित किया। मनकोटी मेडिकेयर के स्वामी एवं समाजसेवी बीएस मनकोटी के सहयोग से आयोजि इस शिविर का 90 लोगों ने लाभ उठाया। अब प्रत्येक माह एक दिन डा. बजाज मनकोटी मेडिकेयर में मिलेंगे।
करीब 4 घंटे चले इस शिविर में रजिस्ट्रेशन के उपरांत वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डाँ. अजय बजाज ने करीब 90 मरीजों चेकअप किया और उनकी न्यूरो संबंधी शंकाओं का समाधान करते हुए जरूरतमंद मरीजों को इलाज दिया। शिविर में डॉ. बजाज ने सिरदर्द, गदन दर्द, हाथों का सुनापन व झनझनाहट, कमर दर्द, ब्रेन ट्यूमर, लकवा, स्लिप डिस्क, रीढ़ की हड्डी की बीमारी, जन्मजात रीढ़ के ऊपर फोड़ा और सिर में चोट आदि तरह—तरह की दिक्कतों से परेशान रोगियों को नि:शुल्क परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि नसें या तंत्रिकाएं (स्नायु) सिर्फ शरीर की संवेदनाओं की वाहक नहीं होती, बल्कि मस्तिष्क का महत्वपूर्ण भाग होती हैं। नसों के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीमारी बढ़े, इससे पहले चेकअप कराकर उपचार लेना चाहिए। इस मौके पर श्री मनकोटी ने बताया कि अब हर माह के पहले रविवार को वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डाँ. अजय बजाज मनकोटी मेडिकेयर में उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *