ब्रेकिंग न्यूज : आज मिले प्रदेश 416 कोरोना के नए मामले, उधमसिंह नगर में 192 और हरिद्वार में 107 केस आए, तीन की मौत

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन आ गया है, लेकिन कल की तरह आज भी कोरोना मरीजों का विवरण नहीं दिया गया है। आज प्रदेश…

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन आ गया है, लेकिन कल की तरह आज भी कोरोना मरीजों का विवरण नहीं दिया गया है। आज प्रदेश में 416 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11309 तक जा पहुंची है। बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में तीन लोगों की मौत हुई। लेकिन एम्स ने कुछ देर पहले ही प्रेस नोट जारी करके बताया था कि वहां पांच कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। आज 327 लोगों ने कोरोना से जंग जीत कर घर वापसी भी की है। प्रदेश में अब 4103 एक्टिव मरीज विभिन्न चिकित्सालयों में अपना उपचार करवा रहे हैं।


आज सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले उधमसिंह नगर में सामने आए हैं। यहां 192 कोरोना के नए केस पाए गए हैं। इसके बाद हरिद्वार का नंबर आया है। यहां 107 मामले सामने आए हैं। आज तीसरे स्थान पर देहरादून रहा यहां 36 मामले आए। जबकि चौथे स्थान पर चंपावत और टिहरी रहे जहां 16—16 मामले डिटेक्ट किए गए। नैनीताल और उत्तरकाशी में आज 15—15 मामले सामने आए हैं। बागेश्वर में आज नौ मामले सामने आए हैं। पौड़ी में पांच, रुद्रप्रयाग में 4 और अल्मोड़ा में एक मामला सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *