स्कूलों को लेकर नया अपडेट, अब सरकारी—प्राइवेट स्कूलों का होगा निरीक्षण

⏩ प्रार्थना सभाओं से लेकर सभी गविधियों पर रहेगी नज़र सीएनई रिपोर्टर, देहरादून New order regarding schools in Uttarakhand प्रदेश के तमाम सरकारी व प्राइवेट…

प्रार्थना सभाओं से लेकर सभी गविधियों पर रहेगी नज़र

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

New order regarding schools in Uttarakhand

प्रदेश के तमाम सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा में स्तर में सुधार के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग ने एक नया फैसला लिया है। जिसके तहत यहां हर साल पांच स्कूलों का निरीक्षण एक चार सदस्यीय समिति द्वारा किया जायेगा। इस दौरान स्कूल से प्रार्थना सभाओं से लेकर सभी गतिवधियों को देखा जायेगा।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड प्रदेश में शैक्षिक वर्ष (2022-23 Academic Year 2022-23) में education Department की ओर से अब एक नया प्रयास शुरू किया जा रहा है। जिसके लिए बकायदा एक समिति का गठन किया गया है। शिक्षा महानिदेशालय ने इस हेतु एक नया निर्देश जारी किया है। जिसके तहत 04 सदस्यीय नामित अनुश्रवण समिति का गठन किया है।

अनुश्रवण समिति अब हर साल प्रत्येक विकासखंड के एक प्राथमिक सहित माध्यमिक और इंटरमीडिएट (Secondary and Intermediate) स्कूलों का निरीक्षण करेगी। फिलहाल प्रति वर्ष 05 स्कूलों का निरीक्षण होगा, जिसमें एक अशासकीय और एक मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल भी शामिल किया जाएगा। निरीक्षण के उपरांत यह समिति अपनी जांच रिपोर्ट 10 दिन के भीतर महानिदेशालय को सौंपेगी।

ज्ञात रहे कि शिक्षा महानिदेशक बंसीधर तिवारी की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र से नामित अनुश्रवण समिति Designated Monitoring Committee का गठन किया जा रहा है, जिसमें एक राज्य स्तरीय जनपद नोडल अधिकारी समेत जिला स्तरीय अधिकारी या उनकी ओर से नामित प्राधानाचार्य, संबंधित खंड विकास अधिकारी संबंधित जनपद के डायट के लैब प्रभारी व विकासखंड प्रभारी (Designated Principal, Block Development Officer concerned, Lab in-charge of Diet of the concerned district and Development Block in-charge) शामिल होंगे।

यह समिति हर वर्ष दो दिन प्रदेश के पांच स्कूलों का निरीक्षण करेगी और अपने विषयों का प्रस्तुतीकरण भी देगी। इस दौरान हर विद्यालय में प्रार्थना सभा से लेकर समस्त शैक्षिक व अन्य विद्यालयी गतिविधियों का निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के दूसरे दिन स्कूल से शिक्षक अभिभावक संघ और विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ बैठक की जायेगी। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *