नालागढ़ ब्रेकिंग : बद्दी की ढेला पंचायत के कोडी गांव में घुसी गोली लगने से घायल नील गाय, ग्रामीणों ने शुरू कराया उपचार

नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में जंगली जानवरों पर अत्याचार नहीं थम रहा है। ताजा मामला बद्दी के तहत ढेला…

नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में जंगली जानवरों पर अत्याचार नहीं थम रहा है। ताजा मामला बद्दी के तहत ढेला पंचायत के कोडी गांव का है जहां पर एक नील गाय घायल अवस्था में गांव में घुस आई। नील गाय का गोली लगी हुई थी। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट एवं पशुपालन विभाग बद्दी को सूचित किया गया। दोनों ही विभागों की टीमें मौके पर पहुंची और उनके द्वारा घायल जंगली जानवर का इलाज शुरू कर दिया गया।


जंगली जानवरों पर शिकार की यह कोई पहली घटना तो नहीं है इससे पहले भी कई बार घायल अवस्था में जंगली जानवर गांवों में घुस आए थे लेकिन इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में खासा रोष देखा जा रहा है ग्रामीणों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जंगली जानवरों का आए दिन बाहरी राज्यों से आने वाले शिकारी शिकार करते हैं और जिन जानवरों का गोली लग जाती है और कई बार वह गांव में घुस आते हैं ग्रामीणों का कहना है कि जंगली जानवरों पर अत्याचार क्यों कम नहीं हो रहे हैं क्यों शिकारियों पर नकेल नहीं कसी जा रही।
हरिद्वार अपडेट: देवर —भाभी के थे जंगल में पेड़ से लटके मिले शव, प्रेम प्रकरण के चलते हरियाणा के रेवाड़ी से भागे थे कुछ दिन पहले
ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से जल्द औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में जंगली जानवरों का शिकार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी देकर कहा है कि अगर सरकार व प्रशासन द्वारा जंगली जानवरों पर हो रहे अत्याचारों को कम नहीं किया गया तो वह एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन करने को भी मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन में सरकार की होगी।

हल्द्वानी : बाइक पर रैकी, सिटी हौंडा से लूट

इस बारे में जब हमने गांव के ही रहने वाले सुच्चा राम से बात की तो उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों के शिकार को लेकर सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 पर भी शिकायत दर्ज करवा दी गई है और शिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।
डीएफओ नालागढ़ यशुदीप सिंह से बात करने उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में अभी-अभी यह मामला आया है इस मामले में हम एफआईआर दर्ज करवाने के बाद फायरिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे। पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं उन पर भी जानवरों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जंगली जानवरों पर फायरिंग करने वालों के खिलाफ विभाग सख्त हैं और जो भी जंगली जानवरों पर फायरिंग करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *