देहरादून : उच्च स्तरीय समिति में उत्तराखंड चारधाम से नौ सदस्य हुए नामित, शासनादेश हुआ जारी

देहरादून। उच्च स्तरीय समिति देवस्थानम विधेयक में उत्तराखंड शासन ने चारधामों से नौ तीर्थपुरोहितों/हक हकूकधारियों /विद्वतजनों/जाधकारों को नामित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि…

चारधाम यात्रा दो दिन के लिए स्थगित, सीएम ने श्रद्धालुओं से की अपील

देहरादून। उच्च स्तरीय समिति देवस्थानम विधेयक में उत्तराखंड शासन ने चारधामों से नौ तीर्थपुरोहितों/हक हकूकधारियों /विद्वतजनों/जाधकारों को नामित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि देवस्थानम बोर्ड पर हक हकूकधारियों के सुझाव सहमति विचार-विमर्श हेतु पूर्व राज्य सभा सांसद/श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष रह चुके मनोहर कांत ध्यानी को अध्यक्ष मनोनीत कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया।

आज धर्मस्व सचिव हरिचंद्र सेमवाल द्वारा जारी शासनादेश में चारों धामों से नौ सदस्य नामित हो गये हैं। श्री बदरीनाथ धाम से विजय कुमार ध्यानी, संजय शास्त्री एडवोकेट (ऋषिकेश), रवीन्द्र पुजारी एडवोकेट (कर्णप्रयाग-चमोली), केदारनाथ धाम से विनोद शुक्ला, लक्ष्मी नारायण जुगडान, गंगोत्री धाम से संजीव सेमवाल, रवीन्द्र सेमवाल, यमुनोत्री धाम से पुरुषोत्तम उनियाल, राजस्वरूप उनियाल नामित किए गए हैं।

पुण्यतिथि विशेष : आयरन लेडी इंदिरा गांधी को हो गया था अपनी ही हत्या का अंदेशा

शासनादेश में कहा गया है कि उत्तराखंड चारधाम देवस्थानय प्रबंधन बोर्ड के समस्त पहलुओं पर विचार विमर्श करने के लिए सभी पक्षों से विचार-विमर्श करने के उपरांत संस्तुति हेतु पूर्व राज्य सभा सांसद मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति में उपरोक्त सदस्यों को नामित किया गया है। अनु सचिव प्रेम सिंह राणा ने बताया कि हरिचंद सेमवाल सचिव धर्मस्व-तीर्थाटन एवं धार्मिक मेला अनुभाग द्वारा आज सदस्यों के नामित किये जाने का शासनादेश जारी हुआ है।

यूएस नगर ब्रेकिंग : मायके से नहीं आई पत्नी.. तो पति ने फांसी लगा दे दी जान

हल्द्वानी : बाजार जा रहे है खरीददारी करने, तो पहले देख ले रूट प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *