हल्द्वानी : नीरवी ट्रेवल्स लेकर आया वन वे टैक्सी सर्विस का नया आइडिया, सुरक्षित व आरामदायक सफर का वायदा

हल्द्वानी। कोरोना काल में सार्वजनिक यात्रा वाहनों की कमी और महामारी अधिनियम की शर्ते के बीच उभरे पर्सनल टैक्सी यात्रा की असीम संभावनाओं और टैक्सी…

हल्द्वानी। कोरोना काल में सार्वजनिक यात्रा वाहनों की कमी और महामारी अधिनियम की शर्ते के बीच उभरे पर्सनल टैक्सी यात्रा की असीम संभावनाओं और टैक्सी संचालकों की मनमानी से लोगों को राहत देने के लिए नीरवी ट्रेवल्स ने अपनी सेवाओं से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी हैं। इस ट्रेवल्स से यात्रा कर चुके यात्रियों का कहना है कि अच्छे सुविधाजनक वाहनए प्रोफेशनल स्टाफ और महामारी अधिनियम की तमाम शर्तों का पालन करते हुए उनका सफर आरामदायक तो रहा है यह अन्य संसाधनों की तुलना में किफायती भी रहा।


नीरवी ने आल इंडिया परमिट के साथ वन वे टैक्सी सर्विस हाल ही में शुरू की है। नीरवी ट्रेवल्स के निदेशक आशीष बताते हैं कि कई बार मजबूरी में सवारी से मनमाना किराया वसूल लिया जाता है। साथ में टैक्सी चालकों द्वारा सवारियों के साथ अच्छे व्यवहार की शिकायतें भी आम बात है। ऐसे में नीरवी ट्रेवल्स ने कोशिश की है कि वे अपनी सेवाओं में सवारियों के साथ प्रोफेशनल व्यवहारए पहले से ही घोषित किराया और जितनी यात्रा उतना किराया जैसे पहलुओं पर फोकस करेंगे। इससे सवारी को आर्थिक नुकसान भी नहीं झेलना पड़ेगा और उसे अच्छे स्तर की सुविधाएं भी प्राप्त होंगी। उन्होंने बताया कि उनकी टैक्सियों के बेडे का संचालन प्रोफशनल चालकों द्वारा किया जाता है। इसके अलावा वाहनों के सैनेटाइजेशन आदि की व्यवस्था भी समुचित तौर पर की जाती है।
आशीष ने बताया कि इससे नीरवी ट्रेवल्स को लोगों का विश्वास भी प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी ने कई स्थानों का किराया पहले ही घोषित कर दिया है ताकि बाद में सवारियों को किसी प्रकार की गलत फहमी का शिकार न होना पड़े।


उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी की गाड़ी बुक करने पर पिथौरागढ़ से दिल्ली का स्विफ्ट डिजायर कार का किराया 11हजार 5 सौ रूपये तय किया गया है। इसके अलावा बागेश्वर से दिल्ली का किराया 10हजार 500 रूपयेए चंपावत से दिल्ली का किराया साढ़े नौ हजार रूपयेए अल्मोड़ा से दिल्ली का किराया साढ़े आठ हजार, नैनीताल से दिल्ली का किराया साढ़े 6 हजारए हल्द्वानी से दिल्ली का किराया 4हजार 499 रूपये और रूद्रपुर से दिल्ली का किराया 3 हजार 800 रूपये निर्धारित किया गया है। लोग अपनी पसंदीदा गाड़ी की बुकिंग या सफर को लेकर कोई भी पूछताछ 8791130000 पर फोन करके कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *