चीन विमान हादसा : 132 यात्रियों में से एक भी जिंदा नहीं, भयानक आग भुन गए सभी

Chinese plane crash Updates : No survivors found सीएनई रिपोर्टर चीन में ईस्टर्न एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 737 विमान में अब तक एक भी यात्री…


Chinese plane crash Updates : No survivors found

सीएनई रिपोर्टर

चीन में ईस्टर्न एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 737 विमान में अब तक एक भी यात्री जीतिव नहीं मिला है। मलबे में बचाव दल की किसी जिंदा इंसान को ढूंढने की सभी कोशिशें नाकाम साबित हो चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि चीन में गत दिवस सोमवार को बोइंग 737-800 विमान गुआंग्शी में हादसे का शिकार हो गया था। इस विमान में चालक दल सहित कुल 132 यात्री सवार थे। इसने कुनमिंग से उड़ान भरी थी और औद्योगिक शहर ग्वांगझू जा रहा था। फ्लाइट रडार से मिली जानकारी के मुताबिक इस दुर्भाग्यशाली विमान ने स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 11 मिनट पर Kunming Airport से उड़ान भरी थी। यह दोपहर 2.20 मिनट पर 29 हजार 100 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। इसी बीच इस विमान से संपर्क कट गया।

उधर चीन के सरकारी टीवी की रिपोर्ट के अनुसार विमान में सवार 132 लोगों में से अब तक कोई जीवित नहीं मिला है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। चीन में अब तक हुई यह सबसे भीषण त्रासदी में से एक है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद विमान और जहां यह गिरा उस पहाड़ी इलाके में भयानक आग लग गई थी। यह आग इतनी विकराल थी कि नासा के उपग्रहों के कैमरों में दर्ज हो गई। सीसीटीवी के अनुसार तस्वीरों में घटना स्थल पर मलबा दिखाई दे रहा है, लेकिन विमान में सवार लोगों या चालक दल में से किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है और नहीं कोई जीवित मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *