HomeUttarakhandNainitalUttarakhand : अब देहरादून-दिल्ली-पंतनगर के लिए मिलेगी नॉनस्टॉप फ्लाइट

Uttarakhand : अब देहरादून-दिल्ली-पंतनगर के लिए मिलेगी नॉनस्टॉप फ्लाइट

देहरादून। खबर आपके काम की है, अब दिल्ली-देहरादून-पंतनगर के बीच नॉनस्टॉप उड़ान शुरू होने जा रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये सेवा 27 मार्च से शुरू होने जा रही है। दरअसल ये दावा किया जा रहा है कि उड़ान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो होगी। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि उड़ानों के शुरू होने से दिल्ली या देहरादून से पंतनगर तक पहुंचना अब मुश्किल नहीं होगा।

कंपनी का दावा यहां तक है कि इन शहरों के बीच उड़ान का किराया सबसे कम होगा। अगर ये दावा सही साबित हुआ तो देहरादून-दिल्ली से डायरेक्ट पंतनगर चलना एक सपने सरीखा होगा। देहरादून और दिल्ली से आप पर्यटन नगरी कहे जाने वाले नैनीताल के लिए सीधा कनेक्ट हो सकते हैं।

Uttarakhand : मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन क्यों जाते हैं इतने छात्र ! जानिये वजह

अब सवाल ये है कि इन शुरू होने वाली उड़ानों का किराया कितना होगा? कंपनी का दावा है कि 27 मार्च से ये सेवा शुरू होगी। उड़ान का किराया 1650 रुपये होगा। हालांकि शर्तों की बात करें, तो उसमें ये बताया गया है कि किराया वनवे होगा। इसके अलावा ये किराया सीमित सीटों के लिए लागू होगा। यानी जल्दी आओ जल्दी पाओ वाला फॉर्मूला यहां काम करेगा।

ये भी बात है कि दिल्ली और देहरादून से एयर इंडिया की उड़ानें भी हैं, लेकिन या तो रोज़ नहीं हैं या डायरेक्ट नहीं हैं। ऊपर से किराया बेतहाशा है। माना जा रहा है कि यात्रा गर्मियों के सीजन के लिए कंपनी का गोल्डन चांस बन सकती है। उत्तराखंड में गर्मियों की छुट्टियां बिताने देश विदेश से सैलानी पहुंचते हैं। इसी दौरान चार धाम यात्रा चरम पर होती है। नैनीताल में भी पर्यटन इस दौरान टॉप पर होता है। इन पूरी बातों को ध्यान में रखकर इंडिगो एयकलाइंस ने ये कैंपैन शुरू करने का दावा किया है।

219 भारतीयों के साथ मुंबई के लिए पहली उड़ान रोमानिया से रवाना

देखना चाहते हैं ताजमहल की असली कब्रें, प्रवेश भी है निःशुल्क – पढ़ें पूरी खबर


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub