बिग ब्रेकिंग : उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हालत बेहद चिंताजनक, एक सर्जरी के बाद बिगड़ी सेहत

CNE NEWS- उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की जिंदगी खतरे में बताई जा रही है। अमेरिकी अफसरों के मुताबिक, एक ऑपरेशन के बाद…


CNE NEWS- उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की जिंदगी खतरे में बताई जा रही है। अमेरिकी अफसरों के मुताबिक, एक ऑपरेशन के बाद किम की तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि किम 15 अप्रैल को अपने दादा के जन्मदिवस में होने वाले जश्न के एक कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे। इसी के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर कयास लगने शुरू हो गए थे। बताया जा रहा है कि हाल में उनकी एक सर्जरी हुई थी, जिसके बाद अचानक उनकी सेहत बिगड़ गई। हालांकि एक अमेरिकी अधिकारी ने यह भी कहा है कि किम की तबियत की गंभीरता का पूरा आकलन नही हो पा रहा है, लेकिन इतना जरूर पता है कि वह स्वस्थ नही हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया से खूफिया जानकारी हासिल करना बेहद कठिन कार्य है। इतना जरूर पता चल पाया है कि गत 12 अप्रैल को उन्हें अटैक आया था। जिसके बाद से उनका उपचार चल रहा है। अत्यधिक धूम्रपान व शराब के सेवन से उनकी तबियत बिगड़ी है। 19 अप्रैल को उनका उपचार करने वाली मेडिकल टीम वापस लौट आई है। अमेरिकी सै​न्य अधिकारियों का कहना है​ कि उत्तर कोरिया के नागरिक अपने तानाशाह को एक देवता का दर्जा देते हैं और वहां की मीडिया भी पूरी तरह परतंत्र है। अतएव सही जानकारी हासिल करना बेहद दुष्कर है। अलबत्ता इतना पता है कि किम जोंग उन को आंखिरी बार सार्वजनिक तौर पर 11 अप्रैल को देखा गया था। जिसमें उन्होंने एक बैठक की अध्यक्षता की थी और कोरोना वायरस को लेकर सख्त जांच के आदेश दिए थे। इतना ही नहीं, वह 14 अप्रैल को मिसाइल के परीक्षण के कार्यक्रम से भी नदारद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *