रोहड़ू : बीते दस दिनों से उपमंडल में नहीं आया कोरोना का एक भी मामला

रोहड़ू। कोरोना के खौफ के बीच नया साल उपमंडल रोहड़ू के लिए राहत भरा रहा है। नवंबर व दिसंबर माह जहां उपमंडल में रोजोना दर्जनों…


रोहड़ू। कोरोना के खौफ के बीच नया साल उपमंडल रोहड़ू के लिए राहत भरा रहा है। नवंबर व दिसंबर माह जहां उपमंडल में रोजोना दर्जनों कोरोना के मामले आ रहे थे। वहीं अब उपमंडल रोहड़ू कोरोना मुक्त हो गया है। बीते दस दिनों से क्षेत्र में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। हालांकि सैंपल क्लेक्शन व टेस्टिंग की संख्या को कम नहीं किया गया है।

उपमंडल रोहड़ू में 31 दिसंबर से कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। जो क्षेत्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। रोहड़ू में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखकर सिविल अस्पताल रोहड़ू के नए भवन को कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया था। लेकिन अब आलम यह है कि रोहड़ू कोविड हेल्थ सेंटर में एक मात्र मरीज भर्ती है। उसे भी दो दिनों में कोविड सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। हालांकि प्रशासन द्धारा लोगों को लापरवाही न बरतने की सलाह दी जा रही है।

एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने बताया कि बीते दस दिनों से कोरोना का एक भी मामला उपमंडल में नहीं आया है। उपमंडल के लिए यह राहत भरी खबर है। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वंय सावधानियां रखनी होगी। कोविड हेल्थ सेंटर रोहड़ू के नोडल अधिकारी डा. दलीप शर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर से कोई भी नया मामला कोरोना का नहीं आया है। कोविड सेंटर में एक मात्र कोरोना मरीज भरती है। जो दो दिनों में डिस्च़ार्ज कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों को सा‍वधानियां भरतने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *