काम की खबर : अब घर बैठे पहचानें सीजनल फ्लू और कोरोना के सामान्य अंतर

नई दिल्ली। सीजनल फ्लू और कोरोना दोनों एक जैसे लक्षणों वाली बीमारियां हैं। अंतर यह है कि कोरोना प्राणघातक साबित होता है और सीजनल फ्लू…

नई दिल्ली। सीजनल फ्लू और कोरोना दोनों एक जैसे लक्षणों वाली बीमारियां हैं। अंतर यह है कि कोरोना प्राणघातक साबित होता है और सीजनल फ्लू घातक नहीं होता। ऐसे में कोविड19 पर शोध कर रहे वैज्ञानिकों से लेकर कोरोना से प्रथम पंक्ति में खड़े होकर जंग लड़ रहे चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों के सामने समस्या यह है कि लक्षणों में समान पाए जाने वाली इन दोनों बीमारियों में प्रथम दृष्टया अंतर कैसे किया जाए। आप समझ सकते हैं कि जब विशेषज्ञों के सामने लक्षणों को लेकर भ्रम जैसे हालात हैं ते आप आदमी पर क्यो गुजर रही होगी।


लेकिन एक नई स्टडी ने कोविड-19 और फ्लू विशेषज्ञों ने समान लक्षणों वाली इन दोनों बीमारियों पर रिसर्च की और जो नतीजा सामने आया वह ज्यादा तो नहीं लेकिन काफी हद तक बीमारियों के अंतर को समझने में सहायक साबित हो सकता है। स्टडी के शोधकर्ताओं का दावा है कि लक्षणों के बीच एक खास अंतर आपको बता सकता है कि बुखार-खांसी सीजनल फ्लू है या कोविड-19 है।
साउदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (USC) के शोध में इसका पता चला है कि कोविड-19 के लक्षण अक्सर एक निश्चित क्रम में ही दिखाई पड़ते हैं।

स्टडी के मुताबिक, कोविड-19 से संक्रमित होने पर रोगी को पहले बुखार होता है। इसके बाद खांसी और मांसपेशियों में दर्द की समस्या होती है। तीसरे चरण में मरीज को जी मिचलाना या उल्टी जैसा महसूस करता है। आखिर में रोगी डायरिया की समस्या हो सकती है। अंत में होने वाली सांस की तकलीफ अपने आप में फ्लू से अलग लक्षण है।

क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं

वहीं, फ्लू के लक्षण का क्रम इससे अलग है। इसमें रोगी को पहले खांसी होती है और बाद में बुखार चढ़ता है। न्यूयॉर्क स्थित लेनॉक्स हिल हॉस्पिटल के इमरजेंसी फीजिशियन डॉ. रॉबर्ट ग्लैटर ने कहा, ‘वास्तव में, इससे समझना जरा मुश्किल है, क्योंकि फ्लू कमर दर्द, ठंड लगना या सूखी खांसी जैसे लक्षणों के साथ शुरू हो सकता है।’

लक्षणों के क्रम को समझने के लिए शोधकर्ताओं ने द्वारा चीन में कोविड-19 के 55,000 पॉजिटिव मामलों के लक्षणों की दर का विश्लेषण किया था। उन्होंने जनवरी से दिसंबर के बीच चीन मेडिकल ट्रीटमेंट एक्सपर्ट ग्रुप्स फॉर कोविड-19 द्वारा जुटाए गए 1,100 मरीजों का डेटा भी जांचा।

आम आदमी पार्टी के नेताओं से नजदीकियां बढ़ा रहीं हरक की मुश्किलें, कर्मकार कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष पद गया, आप के कार्यक्रम में बंटी थी बोर्ड की साइकिलें

शोधकर्ताओं ने कोविड-19 और इंफ्लूएंजा के लक्षणों में क्रम को समझने के लिए नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और साउथ हेमिस्फेयर में 2,000 से ज्यादा कोविड-19 मरीजों का डेटा का विश्लेषण किया और 1994 और 1998 के बीच स्वास्थ्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी। स्टडी के लेखक जोसेफ लार्सन ने कहा कि हर बीमारी अलग तरह से विकसित होती है। ये जानने के बाद डॉक्टर जल्दी ही बीमारी की पहचान कर बेहतर इलाज की सलाह दे पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *