प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक ! अब जस्टिस इंदु मल्होत्रा को आया धमकी भरा कॉल

CNE REPORTER गत 05 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब के दौरे दौरान सुरक्षा में हुई चूक की जांच कर रही सर्वोच्च न्यायालय जांच…

CNE REPORTER

गत 05 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब के दौरे दौरान सुरक्षा में हुई चूक की जांच कर रही सर्वोच्च न्यायालय जांच कमेटी की चयेर पर्सन, पूर्व न्यायाधीश जस्टिस इंदु मल्होत्रा को एक अलगाववादी व खालिस्तान समर्थित सिख संगठन की ओर से धमकी मिली है। जिसमें उन्हें यह जांच आगे नहीं बढ़ाने की चेतावनी दी गई है।

ज्ञात रहे कि इससे पूर्व इस तरह ऑडियो क्लिप पूर्व में भी तमाम वकीलों को जारी हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि यह क्लिप सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन की तरफ से जारी हुए हैं। जिस तरह से यह धमकियां वकीलों व जजों को मिल रही है, उससे यही अंदेशा अब होने लगा है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह केवल सुरक्षा में चूक का मामला ही नहीं, बल्कि एक बड़ी साजिश का हिस्सा भी था। News WhatsApp Group Join Click Now

बताया जा रहा है कि फोनकर्ता धमकी में कह रहा है​ कि जस्टिस इंदु को प्रधानमंत्री मोदी और सिखों में से किसी एक को चुनना होगा। यह भी कहा गया है कि वह मामले की जांच आगे न बढ़ाएं। धमकाते हुए कहा जा रहा है कि former Supreme Court judge को हम किसी भी हालत में इस मामले की जांच नहीं करने देंगे। क्लिप में यह भी कहा गया है कि संगठन List of Supreme Court lawyers बना रहे हैं और सबका हिसाब होगा।

कत्थक नृत्य गुरू बिरजू महाराज नहीं रहे, राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

ऑडियो क्लिप में आगे कहा गया है कि पहले हमने अधिवक्ताओं को चेतावनी दी थी। मुद्दा पीएम मोदी और सिखों के बीच था, लेकिन आपने (इंदु मल्होत्रा) एसएफजे के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और खुद को एक खतरनाक स्थिति में डाल दिया है। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व 10 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के कई अधिवक्ताओं ने दावा किया था कि उन्हें धमकी वाले रिकॉर्डेड संदेश के साथ अंतरराष्ट्रीय कॉल आया है।

ज्ञात रहे कि पंजाब में बीते दिनों मोदी की सुरक्षा में कथित चूक मामले में retired Supreme Court judge
इंदु मल्होत्रा जांच कर रही हैं। वह बेंगलुरु से ताल्लुक रखती हैं और विगत वर्ष मार्च में ही सेवानिवृत्त हुई हैं। वह पहली ऐसी महिला अधिवक्ता थीं जो वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश बनीं। इंदु मल्होत्रा 27 अप्रैल, 2018 को Supreme Court की न्यायाधीश बनी थीं।

कांग्रेस की कद्दावर नेता पूर्व विधायक सरिता आर्य भाजपा में शामिल, कांग्रेस को तकड़ा झटका

हल्द्वानी ब्रेकिंग : करंट लगने बालक की मौत, सुशीला तिवारी में तोड़ा दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *