यात्रीगण ध्यान दें : अब काठगोदाम से मुंबई के लिए सुपरफास्ट ट्रेन, यह है समय सारिणी

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी Summer special superfast train will run from Kathgodam to Mumbai मुंबई जाने वाले कुमाऊं मंडल के यात्रियों के लिए पहली बार काठगोदाम…

हल्द्वानी : इन तारीखों पर नहीं चलेगी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

Summer special superfast train will run from Kathgodam to Mumbai

मुंबई जाने वाले कुमाऊं मंडल के यात्रियों के लिए पहली बार काठगोदाम से मुंबई के लिए सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है। निश्चित रूप से यह यात्रियों के लिए बड़ी खुशख़बरी है। ट्रेन का संचालन बृहस्पतिवार 21 अप्रैल, 2022 से शुरू होने जा रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मुंबई जाने वाले यात्रियों को अब काठगोदाम से मुंबई सेंट्रल तक डायरेक्ट ट्रेन का लाभ मिलेगा। फिलहाल यह ट्रेन ग्रीष्मकालीन सुपर फास्ट साप्ताहिक रेलगाड़ी के रूप में चलाई जायेगी। बृहस्पतिवार को पहली बार यह ट्रेन काठगोदाम से सायंकाल 5 :30 बजे से चलेगी।

👉 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल से 20, 27 अप्रैल। 04, 11, 18, 25 मई। 01, 08 एवं 15 जून, 2022 को प्रत्येक बुधवार को चलेगी।

👉 वहीं यही ट्रेन संख्या 09076 वापसी में 21 व 28 अप्रैल तथा 05, 12, 19, 26 मई तथा 02, 09 एवं 16 जून, 2022 को प्रत्येक बृहस्पतिवार को काठगोदाम से चलेगी।

👉 यह है ट्रेन का रूट चार्ट और श्रेणी —

ट्रेन वाया हल्द्वानी, लालकुआं, बरेली जंक्शन, बदायूं, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, कोटा, रतलाम, बोरीवाली आदि स्टेशनों से होते हुए मुंबई सेंट्रल पर दूसरे दिन सुबह 8:55 पर पहुंचेगी। इस विशेष साप्ताहिक ट्रेन में 20 अप्रैल से 26 मई, 2022 तक शयनयान के 06, साधारण द्वितीय श्रेणाी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 और एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच होंगे। 1st June to 16th June
तक शयनयान के 08, साधारण द्वितीय श्रेणाी के 02, वातानुकूलित तृतीय सह द्वितीय श्रेणी का 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 एवं एसएलआरडी के 10 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेंगे।

09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम ग्रीष्मकालीन सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 20, 27 अप्रैल। 04, 11, 18, 25 मई। 01, 08 एवं 15 जून, 2022 को प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 11:00 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11:46 बजे, वापी से 13:24 बजे, सूरत से 14:43 बजे, वडोदरा से 16:38 बजे, रतलाम से 20:25 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00:45 बजे, गंगापुर सिटी से 02:52 बजे, हिंडौन सिटी से 03:25 बजे, भरतपुर से 05:05 बजे, अछनेरा से 05:55 बजे, मथुरा से 07.00 बजे, हाथरस सिटी से 07:44 बजे, कासगंज से 09:10 बजे, बदायूं से 10:01 बजे, बरेली जंक्शन से 10:50 बजे, बरेली सिटी से 11:05 बजे, इज्जतनगर सेे 11:25 बजे, बहेड़ी से 12:22 बजे, किच्छा से 12:40 बजे, लालकुआं से 13:15 बजे और हल्द्वानी से 13:50 बजे छूटकर काठगोदाम 14:30 बजे पहुंचेगी।

👉 09076 Kathgodam – Mumbai Central Superfast weekly special train return journey का संचालन इस प्रकार होगा —

काठगोदाम से 21, 28 अप्रैल। 05, 12, 19, 26 मई। 02, 09 एवं 16 जून, 2022 को प्रत्येक बृहस्पतिवार को काठगोदाम से 17:30 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 17:52 बजे, लालकुआं से 18:33 बजे, किच्छा से 19:09 बजे, बहेड़ी से 19:30 बजे, इज्जतनगर से 20.08 बजे, बरेली सिटी से 20:23 बजे, बरेली जंक्शन से 20.47 बजे, बदायूं से 21:31 बजे, कासगंज से 23:00 बजे, हाथरस सिटी से 23:50 बजे, दूसरे दिन मथुरा से 01:15 बजे, अछनेरा से 02:35 बजे, भरतपुर से 03:10 बजे, हिंडौन सिटी से 04:05 बजे, गंगापुर सिटी से 04:45 बजे, कोटा से 06:45 बजे, रतलाम से 10:40 बजे, वडोदरा से 14:45 बजे, सूरत से 16:53 बजे, वापी से 18:10 बजे तथा बोरीवली से 20:10 बजे छूटकर मुंबई सेंट्रल 20:55 बजे पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *