नालागढ़ ब्रेकिंग : अब बाजार के दोनों इंट्री प्वाइंट्स पर लगेंगे बेरीकेट्स, रोड सेफ्टी क्लब की बैठक में लिया गया निर्णय

नालागढ़ । उपमण्डल पुलिस अधिकारी नालागढ़ विवेक की अध्यक्षता में रोड़ सेफ्टी कल्ब के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में यातायात…

नालागढ़ । उपमण्डल पुलिस अधिकारी नालागढ़ विवेक की अध्यक्षता में रोड़ सेफ्टी कल्ब के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में यातायात से सम्बन्धित समस्यायों व उनके निवारण के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा चर्चा में रोड सेफ्टी कल्ब के सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर उप-मण्डल पुलिस द्वारा प्रभारी थाना नालागढ़ व यातायात पुलिस को आदेश दिए गए।

ब्रेकिंग बीबीएन : काठा में स्थित हिमालयन कम्युनिकेशन फैक्ट्री के बाहर रखे वायर के रोलों में लगी थी भीषण आग

बैठक में निर्णय लिया गया कि बाजार में छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए बाजार के दोनों इंट्री प्वाइंटस पर बैरीकेट लगाए जाएं ताकि कोई भी वाहन बाजार में न जा सके।
इसके अलावा सीएचसी नालागढ की पार्किंग में लोगों के जमावड़े को रोकने के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए गए। कम्पनियों की निजी बसों का अवासीय कालोनियों में प्रवेश रोकने के लिए बस मालिकों व चालकों के हिदायते देने का निर्णय भी लिया गया। यह काम पहले ही शुरू हो चुका है।

शिमला ब्रेकिंग : हिमाचल भाजपा में चल रहा सत्ता संघर्ष, पहले अपना घर संभालें भाजपा नेता : कुलदीप राठौर

नालागढ़ क्षेत्र में बिना नम्बर प्लेट के चल रहे दोपहिया वाहनों पर निगरानी रखने व कार्यवाही करने के बारे में प्रभारी यातायात को मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के आदेश दिए गए। दतोंवाल में कार रिपेयर की दुकान के पास जो गाड़ियों खड़ी होती है उन्हें हटाने के लिए प्रभारी टीटभ्आर नालागढ को दिए गय़े हैं।
बिजली बोर्ड के पास लगी फल रेहड़ियों से यातायात में बाधा उत्पन्न होने की शिकायत को दूर करने के लिए रे​हड़ियों को हटवाने के लिए थाना नालागढ़ प्रभारी को आदेश दिए गए हैं।

हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें

नालागढ़ में वर्जित स्थानों पर पार्किंग रोकने के लिए यूनियनों वाहन व चालकों को जागरूक करने के लिए प्रभारी टीटीआर नालागढ़ के आदेश दिए गए हैं।
रोड सेफ्टी कल्ब के सदस्यों द्वारा मुद्दा उठाया गया कि यह इस प्रकार की बैठक हर महीने होनी चाहिए। इस पर अधिकारी ने अपनी सहमति प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *