अब सिर्फ D Pharma करके नहीं बन पायेंगे रजिस्टर्ड फॉर्मासिस्ट, देनी होगी यह परीक्षा

Diploma Pharmacy Exit Examination सीएनई रिपोर्टर देश—प्रदेश में अब डिप्लोमा इन फार्मेसी उत्तीर्ण करने के बाद अब फार्मेसी परिषद में Registered Pharmacist बनने व खुदरा…

Diploma Pharmacy Exit Examination

सीएनई रिपोर्टर

देश—प्रदेश में अब डिप्लोमा इन फार्मेसी उत्तीर्ण करने के बाद अब फार्मेसी परिषद में Registered Pharmacist बनने व खुदरा दवा अनुज्ञा पत्र (Retail drug license) लेने के लिए exit exam अनिवार्य कर दिया गया है। यानी अब प्रत्येक डिप्लोमा फार्मासिस्ट को पंजीकरण के लिए एग्जिट परीक्षा पास करनी होगी।

उल्लेखनीय है कि भारत में Diploma in Pharmacy बहुत प्रचलित कोर्स है। D Pharma दवाओं की मैन्यूफैक्चरिंग, मार्केटिंग, दवाओं की क्वालिटी, स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन का विज्ञान है। आजकल हेल्थ केयर मार्किट में Pharmacy expert की काफी डिमांड है। यह फार्मेसी के क्षेत्र में 02 साल का कोर्स होता है, जिसमें आपको दवाई से जुड़ी हर तरह की जानकारी प्रदान की जाती है। अकसर लोग डी फार्मा के बाद बी फार्मा भी करते हैं। बी फार्मेसी 4 साल का कोर्स है और यह एक स्नातक पाठ्यक्रम है, जबकि डीफार्मा 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है। News WhatsApp Group Join Click Now

इधर अब डी फार्मा को लेकर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (Pharmacy Council of India) के प्रस्ताव को भारत सरकार ने मंजूरी दी है। 24 फरवरी 2022 को इसकी अधिसूचना भी जारी की गई है। देखिये PDF of Notification —

https://thepharmapedia.com/wp-content/uploads/2022/02/D-Pharm-exit-exam.pdf

अतएव, अब यह जान लीजिए कि 24 फरवरी के बाद से डीफार्मा छात्रों को पंजीकरण से पूर्व एग्जिट परीक्षा देना अनिवार्य है। Diploma in Pharmacy Exit Examination उत्तीर्ण करने के बाद ही उम्मीदवार state pharmacy counseling में फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकरण का पात्र होगा इधर Former Chairman of UP Pharmacy Council and State President of Pharmacist Federation सुनील यादव ने बताया कि डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन रेगुलेशन 2022 भारत सरकार द्वारा अधिसूचित किया गया है। इससे फार्मेसी के गिरते शैक्षिक स्तर में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि अब साल में दो बार परीक्षा होगी। News WhatsApp Group Join Click Now

Uttarakhand : मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन क्यों जाते हैं इतने छात्र ! जानिये वजह

यह रहेगी परीक्षा की समय सीमा और विषय

परीक्षा तीन घंटे की होगी। एक्जाम में Pharmaceuticals, Pharmacology, Pharmacognosy, Pharmaceutical Chemistry, Biochemistry, Hospital and Clinical Pharmacy, Pharmaceutical Jurisprudence and Drug Store Management
में बहुविकल्पीय प्रश्नों के तीन पेपर होंगे। परीक्षा की भाषा अंग्रेजी होगी।

यह रहेगी परीक्षा प्रक्रिया —

  • परीक्षा कार्यक्रम फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया घोषित करेगी।
  • निर्धारित प्राधिकरण अभ्यर्थी को परीक्षा की तारीख और केंद्र आवंटित करेगी।
  • एग्जिट एग्जाम के लिए फार्मेसी काउंसिल के नियमों के तहत अभ्यर्थी को डिप्लोमा फार्मेसी उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा।
  • उम्मीदवार को केवल तभी उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा जब वह प्रत्येक पेपर में अलग से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लेता है।
  • अभ्यर्थी को तीनों पेपर एक ही प्रयास में उत्तीर्ण करने होंगे हालांकि परीक्षा में बैठने के प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
  • सफल उम्मीदवार को नामांकन और फार्मेसी की प्रैक्टिस के लिए पात्रता का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
  • अतएव संक्षेप में यह जान लीजिए कि यह एक Diploma Pharmacy Exit Examination है, जो फार्मेसी कौंसिल इंडिया द्वारा आयोजित होगा। PCI (पीसीआई) के public notice (circular) के अनुसार वर्ष 2021-22 से डिप्लोमा फार्मेसी एग्जाम सफल करने वाले सभी छात्रों के लिए डिप्लोमा फार्मेसी एग्जिट एग्जाम देना जरुरी है। डिप्लोमा फार्मेसी एग्जिट एग्जाम आने वाले 2021-22 से सभी डिप्लोमा स्टूडेंट्स के लिए लागू होंगी।

CNE Special : यही है उत्तराखंड की धरती का स्वर्ग ! तादाद बढ़ा रहे लुप्तप्राय जीव, फल रहा वन्य जीवन

Job Alert : इस Bank ने 202 पदों के लिए निकाली भर्ती, Apply Now

युवाओं के लिए खुशखबरी – UKSSSC ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई

सरकारी नौकरी – भारतीय नौसेना में 1531 पदों पर भर्ती, जानें अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया

खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *