हेल्थ बुलेटिन : 313 नए कोरोना केसेज के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 11615, 488 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, पिथौरागढ़ हल्द्वानी में तीन ने तोड़ा दम

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ् बुलेटिन प्राप्त हो गया है। आज प्रदेश में 313 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही…

दु:खद: 12 साल पूर्व आपदा में इकलौता पुत्र खोया, आज खुद का काल बना बोल्डर

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ् बुलेटिन प्राप्त हो गया है। आज प्रदेश में 313 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 11615 हो गई है। आज चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। इसी के साथ कोरोना बीमारी की जद में आए मृतकों को आंकड़ा 147 हो गया है। इसके अलावा आज 488 लोग स्वास्थ्य लाभ के बाद घर पहुचें, अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3924 है।
आज हरिद्वार में सबसे ज्यादा 122 कोरोना संक्रमित पाए गए। दूसरे स्थान पर प्रदेश की राजधानी देहरादून रहा। यहां 73 कोरोना के नए केस पाए गए। तीसरे स्थान पर नैनीताल रहा।यहां कुल 54 कोरोना मरीज संक्रमित पाए गए हैं। उधमसिंह नगर 24 नए संक्रमितों के साथ आज चौथे स्थान पर रहा। टिहरी 23 नए कोरोना मरीजों के साथ पांचवें स्थान पर रहा। उत्तरकाशी में आज 6 कोरोना संक्रमित मिले। चंपावत में आज पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिथौरागढ़ व बागेश्वर में दो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चमोली और पौड़ी में एक एक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
आज 77 साल के एक बुजुर्ग ने आज दून मेडिकल कालेज देहरादून में दम तोड़ा, 86 साल के बुजुर्ग ने जीएमसी हल्द्वाी में दम तोड़ा और और 52 साल के दो पुरूषों ने जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में दम तोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *