अल्मोड़ा: अधिकारी जन शिकायतों को गंभीरता से लेकर निस्तारण करें—डा. नैनवाल

— दूरस्थ राजकीय इंटर कालेज जैना में लगे बहुद्देश्यीय शिविर में विधायक ने सुने दुखड़े— 57 शिकायतें दर्ज, कई निस्तारित और मौके पर निपटे ग्रामीणों…


— दूरस्थ राजकीय इंटर कालेज जैना में लगे बहुद्देश्यीय शिविर में विधायक ने सुने दुखड़े
— 57 शिकायतें दर्ज, कई निस्तारित और मौके पर निपटे ग्रामीणों के कई काम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के विकासखण्ड ताड़ीखेत के सुदूरवर्ती क्षेत्र के राजकीय इण्टर कालेज जैना में क्षेत्रीय विधायक डा. प्रमोद नैनवाल की अध्यक्षता में आज बहुउद्देशीय शिविर लगा। जिसमें विभिन्न समस्याओं की कुल 57 शिकायतें दर्ज हुई। अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों ने किया।

विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनायें संचालित की गयी हैं। उन्होंने जनता से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से ताड़ीखेत में आरटीओ दफ्तर खुल चुका है और रानीखेत में बन्द पड़ा पर्यटन कार्यालय तथा भिकियासैंण में बंद पड़ा पाॅलीटेक्निक खोलने के प्रयास हुए। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण एक ही स्थान पर कराना है। विधायक बोले कि क्षेत्र की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की योजना शासन से स्वीकृत करायी गयी है।

शिविर में अधिकांश शिकायतें पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, बाल विकास, समाज कल्याण, पूर्ति विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों से संबंधित रहीं। विधायक ने समाज कल्याण विभाग की ओर से 09 लोगों को लाठी, कान की मशीन, व्हील चीयर, बैशाखी का वितरण किया जबकि उद्यान विभाग की ओर से 450 से अधिक लोगों को प्लम के पौधों का वितरण किया गया। इस शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 07 वृद्वावस्था के आवेदन पत्र, 15 यूडीआईडी कार्ड, 10 पेंशन सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 18 विकंलाग प्रमाण पत्र, 02 आय, 03 जाति व 01 चरित्र प्रमाण पत्र बनाये गये। 02 आधार कार्ड बनाये गये तथा 07 आधार कार्ड संशोधित किये गये। पूर्ति विभाग द्वारा 09 लोगों के राशन कार्ड में यूनिट चढ़ाने के लिए आवेदन भरवाए। बाल विकास विभाग ने 06 फार्म नन्दा गौरा योजना के जमा कराए। कृषि विभाग ने 10 पीएम किसान योजना के पंजीकरण कराए जबकि 27 कृषकों का कृषि सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने 75 मरीजों का उपचार कर निःशुल्क दवायें वितरित की। पर्यटन विभाग ने 05 होमस्टे फार्म, 04 वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना के फार्म जमा करवाए और 20 व्यक्तियों को इस योजना की जानकारी दी।

शिविर में सीडीओ अंशुल सिंह ने सभी शिकायतों को विभागीय अधिकारियों के सम्मुख रखते हुए उनका निराकरण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश पाण्डे, तहसीलदार मनीषा मारकना, प्रधान ग्राम पंचायत गुम्टा नीमा आर्या, क्षेत्र पंचायत सदस्य विमला देवी, प्रधान स्यो हेमा नेगी, पूर्व प्रधान कमलेश कुमार, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनन्द प्रधान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश आर्या, जीवन चन्द्र प्रधान, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रानीखेत गिरीश भगत सहित अन्य विभागों के अधिकारी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व जनता उपस्थित थी। इस कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियन्ता जिला विकास प्राधिकरण मुकुल सती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *