अल्मोड़ा ब्रेकिंग : रानीधार व जाखनदेवी रोड के बहुरेंगे दिन, ईई करेंगे निरीक्षण

⏩ क्षतिग्रस्त सड़का का जल्द होगा निरीक्षण सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा लक्ष्मेश्वर व एनटीडी वार्ड के सभासदों के नेतृत्व में प्रतिनधिमंडल की लोनिवि प्रांतीय खंड के…

⏩ क्षतिग्रस्त सड़का का जल्द होगा निरीक्षण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

लक्ष्मेश्वर व एनटीडी वार्ड के सभासदों के नेतृत्व में प्रतिनधिमंडल की लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता से हुई वार्ता के सार्थक नतीजे निकले हैं। ईई ने रानीधार व जाखनदेवी रोड तथा क्षतिग्रस्त गैस गोदाम रोड का निरीक्षण करने के बाद अग्रिम कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सभासद अमित साह ‘मोनू’ के नेतृत्व में प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस के साथ नगर की बदहाल सड़कों को लेकर वार्ता हुई एवं उनको ज्ञापन दिया गया। वार्ता में रानीधारा रोड के विषय में तत्काल कार्य करने के लिए अधिशासी अभियंता से कहा गया। प्रतिनधिमंडल ने कहा कि जाखन देवी में मेन रोड अप्रैल माह में पानी की लाइन खराब होने के कारण खोद दी गई थी, वह अभी भी खराब है। उन्होंने ईई से सड़क को तत्काल सही करने एवं गैस गोदाम की रोडो में जो गड्ढे हैं उन गड्डों को भी भरने के लिए आग्रह किया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि वह खुद एक-दो दिन में सड़कों का निरीक्षण करने के बाद तत्काल कार्यवाही करेंगे। वार्ता करने वालों में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू), एन.टी.डी वार्ड के सभासद सौरभ वर्मा महेश बिष्ट आदि शामिल थे।

One Reply to “अल्मोड़ा ब्रेकिंग : रानीधार व जाखनदेवी रोड के बहुरेंगे दिन, ईई करेंगे निरीक्षण”

  1. धन्य है अल्मोड़ा की तपोभूमि जहां पर ईई जैसे तपस्वी हुए और अब उनकी कृपादृष्टि से सड़क ठीक हो जाएगी।
    ये रानीधारा जाखनदेवी रोड केदारनाथ के पास तो नहीं जहां पर अभी तक ईई की नज़र नहीं पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *