HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड में ओमिक्रोन तीन नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई चार...

उत्तराखंड में ओमिक्रोन तीन नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई चार – इन जिलों में मिले है नए केस

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़ने लगे हैं। सोमवार को तीन और मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। इनमें दो मामले देहरादून और एक हरिद्वार जिले में आया है। राज्य में अब तक चार मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हो चुकी है।

ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम गठित कर होम आइसोलेशन, क्वारंटाइन, कंटेनमेंट जैसी गतिविधियों को प्रभावी तौर पर अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं। News WhatsApp Group Join Click Now

इस संबंध में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि यमन से रुड़की आए 28 वर्षीय व्यक्ति में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। पाजिटिव मरीज को आइसोलेट कर आवश्यक कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा देहरादून के राजपुर रोड निवासी बुजुर्ग दंपती (74 वर्षीय पुरुष व 65 वर्षीय महिला) भी ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। वह दिल्ली में दुबई से लौटे ओमिक्रोन संक्रमित स्वजन के संपर्क में आए थे। स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि बीती 11 दिसंबर को लंदन से देहरादून आयी पहली अंतरराष्ट्रीय 34 वर्षीय महिला यात्री की कोविड रिपोर्ट ओमिक्रोन वैरिएंट के लिए निगेटिव आई है।

उत्तराखंड में आज रात से नाइट कर्फ्यू, पढ़िए नई गाइडलाइंस

आपको बता दें, इससे पहले स्काटलैंड से लौटी दून के कांवली रोड निवासी 23 वर्षीय युवती में भी ओमिक्रोन की पुष्टि हो चुकी है। युवती के माता-पिता भी कोरोना संक्रमित हैं। उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। कुल मिलाकर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक से राज्य में भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार ओमिक्रोन वैरिएंट तीन गुणा अधिक संक्रामक है। यही नहीं यह नया वैरिएंट वैक्सीन को भी चकमा दे रहा है। इधर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ओमिक्रोन वैरिएंट से घबराने की नहीं, बल्कि सतर्कता की जरूरत है। भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचा जाए। दो गज की दूरी व मास्क पहनने के साथ ही अन्य गाइडलाइन का पालन किया जाए। आपको बता दे कि आज रात 11 बजे से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा।

उत्तराखंड : यहां घर में आग लगने से जिंदा जली महिला

हल्द्वानी : कुमाऊं कमिश्नर अचानक पहुंचे एसटीएच, लिया व्यवस्थाओं का जायजा


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments