हरदा के प्रत्याशी बनने पर बोलीं संध्या, “नारी कोमल, नारी कठोर, नारी बिन नर का कहां छोर”

सीएनई रिपोर्टर, लालकुआं अंतिम समय में अचानक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रामनगर की जगह लालकुआं से प्रत्याशी बनाये जाने पर कांग्रेस नेत्री संध्या डालाकोटी…

सीएनई रिपोर्टर, लालकुआं

अंतिम समय में अचानक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रामनगर की जगह लालकुआं से प्रत्याशी बनाये जाने पर कांग्रेस नेत्री संध्या डालाकोटी अब टिकट कट जाने आहत होकर अब बगावत कर सकती हैं। उन्होंने इशारों में हरीश रावत के प्रत्याशी बनाये जाने पर सोशल मीडिया के माध्यम से जोरदार टिप्पणी की है। जिसमें उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तियां लिख कहा है कि, ”नारी कोमल, नारी कठोर। नारी बिन नर का कहां छोर।।” खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

कांग्रेस हाईकमान द्वारा संध्या डालाकोटी के स्थान पर पूर्व सीएम हरीश रावत को रामनगर से हटकार लालकुआं से प्रत्याशी बनाये जाने पर कांग्रेस के संध्या समर्थक कार्यकर्ताओं में असंतोष देखा जा रहा है। बता दें कि संध्या डालाकोटी अब खुलकर मोर्चा खोल रही हैं। उन्होंने इस विषय में सीधे भले ही कुछ नहीं कहा, लेकिन सोशल मीडिया में अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि ”पिता तुल्य हरीश दुर्गापाल ने मेरा अपमान किया और हरीश रावत ने मुझे ठेंस पहुंचाई है। नारी शक्ति के सम्मान में मैं डटी रहूंगी।”

बगावत ही बगावत : भाजपा की सेवा का जिक्र करते हुए फफक-फफक कर रो पड़े पवन चौहान, दिया इस्तीफा – लालकुआं सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान

मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लग रहा है कि वह कभी भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकती हैं। संध्या डालाकोटी ने यह भी लिखा है कि ”नारी सीता, नारी काली। नारी ही प्रेम करने वाली।। नारी कोमल, नारी कठोर। नारी बिन नर का कहां छोर।।” उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पूर्व में टिकट दिया, लेकिन अचानक उनके साथ विश्वासघात किया गया है। ​

हल्द्वानी ब्रेकिंग : भाजपा प्रत्याशी जोगेन्द्र रौतेला ने कराया नामांकन

Haldwani Breaking : मां इंदिरा हृदयेश की तस्वीर के साथ नामांकन कराने पहुंचे सुमित हृदयेश

विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा से दिया इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष को भेजा त्यागपत्र – निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

उत्तराखंड : कांग्रेस से निष्कासित पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भाजपा में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *