अल्मोड़ा : द्वाराहाट में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, चौखुटिया में पिकप सीज

अल्मोड़ा, 25 अगस्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर जिले में थाना व चौकी स्तर पर शराब व मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और…


अल्मोड़ा, 25 अगस्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर जिले में थाना व चौकी स्तर पर शराब व मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और गैर कानूनी कार्य में लिप्त लोगों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। इसी सिलसिले में द्वाराहाट पुलिस ने हजारों की अवैध शराब के साथ एक ​व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जबकि चौखुटिया थाना पुलिस ने अवैध रूप से रेता ढो रहे वाहन को सीज कर लिया।
द्वाराहाट : थाना द्वाराहाट के अंतर्गत बग्वालीपोखर चौकी के प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार और कांस्टेबल कुन्दन गिरी ने गगास शिव मन्दिर के पास गोपाल सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम मकड़ौ, पोस्ट मनेला गगास के कब्जे से 96 पव्वे गुलाब मार्का देशी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत 6,240 रूपये आंकी गई है। प्रभारी धमेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी गोपाल सिंह ने गगास शिव मन्दिर के पास झाड़ी में यह देशी शराब छुपाई थी। जिसे वह बेचने की फिराक में था। उसे गिरफ्तार कर थाना द्वाराहाट में 60 आबकारी अधिनियम के तहत उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

चौखुटिया : चौखुटिया थानांतर्गत खीड़ी चौकी के प्रभारी भूपेन्द्र मेहता ने चेकिंग के दौरान गोदी तिराहे पर पिकप संख्या यूके-04 सीए 3124 को चैक किया, तो पता चला कि चालक जगदीश चन्द्र पुत्र लक्ष्मी दत्त पिकप में अवैध रेता ढोकर ले जा रहा है। उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए पिकप को सीज किया गया है। अवैध खनन परिवहन के सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु एसडीएम चौखुटिया को रिर्पोट प्रेषित की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *