किच्छा ब्रेकिंग : 50 किलोग्राम गौमांस के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार

किच्छा। गौकशी के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए गौवंश संरक्षण स्क्वायड कुमाऊं परिक्षेत्र की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। सूचना…


किच्छा। गौकशी के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए गौवंश संरक्षण स्क्वायड कुमाऊं परिक्षेत्र की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। सूचना के आधार पर कुमाऊं परिक्षेत्र की टीम ने किच्छा के वार्ड नंबर 12 क्षेत्र में औचक छापा मार कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि दूसरा आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। टीम ने मौके से करीब 50 किलोग्राम गौमांस सहित गौकशी में प्रयुक्त औजारों को कब्जे में लेकर रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गौवंश संरक्षण स्क्वायड कुमाऊं परिक्षेत्र की टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव व उप निरीक्षक अंबीराम आर्य के नेतृत्व में कांस्टेबल जीवन जोशी, जगपाल सिंह, गणेश सत्याल, राजकुमार, स्वरूप कुमार सिंह, राजेश कुमार की टीम ने सूचना के आधार पर किच्छा के वार्ड 12, ईदगाह के सामने स्थित एक मकान में औचक दबिश दी। मकान में दो आरोपियों द्वारा वंशीय पशुओं की हत्या कर गौकशी की जा रही थी। टीम ने घेराबंदी करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान खालिद कुरैशी पुत्र मोहम्मद यासीन के रूप में हुई है, जबकि फरार हुए आरोपी का नाम मोहम्मद अली बताया जा रहा है। पुलिस टीम ने मौके से करीब 50 किलो गौमांस, 1 छुरी, एक कुल्हाड़ी सहित एक लकड़ी का गुटखा कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। उप निरीक्षक आर्य ने बताया कि फरार हुए आरोपी मोहम्मद अली की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है और फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही से गौकशी के अवैध कारोबार में लिप्त तस्करों में हड़कंप मच गया है।

नवरात्रि के उपवास रखे पति ने की पत्नी की हत्या, पूजा वाले कमरे में मिला शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *