Almora Breaking: एक लाख से अधिक कीमत की चरस के साथ एक दबोचा, दो दर्जन लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद में एसएसपी के सख्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस कार्यवाहियां जारी हैं। इस बीच पुलिस ने एक लाख रुपये से अधिक कीमत…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में एसएसपी के सख्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस कार्यवाहियां जारी हैं। इस बीच पुलिस ने एक लाख रुपये से अधिक कीमत की चरस बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि निरोधात्मक कार्यवाही के तहत अलग—अलग जगहों 24 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई है।
जनपद में नशे के​ खिलाफ एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी द्वारा चलाए जा रहे “Youth Against Drugs” अभियान के तहत एवं आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा ओशीन जोशी के नेतृत्व में एसओजी व लमगड़ा पुलिस की चेकिंग में लमगड़ा थाना अंतर्गत शहरफाटक तिराहे के पास एक व्यक्ति के कब्जे से 1.031 किलोग्राम चरस बरामद की गई। चौकी प्रभारी जैती सुनील धानिक ने बताया कि गांव में खुद चरस बनाकर किशोरी लाल पुत्र देव राम, निवासी ग्राम हरिनगर अक्सोड़ा—धारी, जनपद नैनीताल इस चरस को ऊंचे दामों में बेचने के फिराक में जा रहा था, जिसे गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बरामद चरस की कीमत 1,03,100 रुपये बताई गई है। पुलिस टीम में एसआई सुनील सिंह, कांस्टेबिल मनोज कोहली, दीपक खनका, संदीप सिंह, दिनेश नगरकोटी व राजेश भट्ट शामिल रहे।
24 पर चालानी कार्यवाही
जिले के चौखुटिया थानांतर्गत थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने 16 लोगों का चालान किया है। जिसमें तारा सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम बसरखेत, पोस्ट तड़ागताल, थाना चौखुटिया अल्मोड़ा की धारा 110 Crpc में चालानी रिपोर्ट प्रेषित की गयी। इसके अलावा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 व्यक्तियों का चालान धारा 107/116 Crpc के तह​त किया है। उधर थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने थाना क्षेत्रान्तर्गत 07 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 Crpc के अन्तर्गत कार्यवाही कर पावबंद मुचलके की आवश्यक कार्यवाही की है।

इनके अलावा द्वाराहाट में एसआई निखिलेश सिंह बिष्ट ने चेकिंग के दौरान बिन्ता में शराब पीकर शांति भंग करने पर सोनू वर्मा पुत्र राम लाल वर्मा निवासी ग्राम बिन्ता द्वाराहाट के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्यवाही की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *