किच्छा न्यूज : लालपुर-महराया-आजादनगर सड़क निर्माण को लेकर कांग्रेस महामंत्री पनेरू का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

किच्छा । प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में लालपुर से महराया- आज़ादनगर सड़क के निर्माण को लेकर ब्लॉक कांग्रेस के आहवान पर एक…

किच्छा । प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में लालपुर से महराया- आज़ादनगर सड़क के निर्माण को लेकर ब्लॉक कांग्रेस के आहवान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन लालपुर-महराया रोड पर किया गया। इस अवसर पर हरीश पनेरू ने कहा कि भाजपा विधायक द्वारा 6 मार्च 2019 को उक्त सड़क का शिलान्यास किया गया था, तब से लेकर आज तक सड़क निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है, जिसको लेकर दिसम्बर 2019 में सड़क निर्माण पूरा करने की माँग लोक निर्माण विभाग से की गयी थी, तब लोक निर्माण विभाग ने सड़क का निर्माण कार्य दो माह में पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन सड़क का निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ । सड़क निर्माण की मांग को लेकर लालपुर , महराया, खमरिया , मलपुरा, नौगवाँ, आज़ादनगर आदि के ग्रामीणों ने कांग्रेसी नेता पनेरु के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश जताया। उक्त सड़क का निर्माण कार्य ना होने के कारण ग्रामीणों ने अब आर-पार की लड़ाई लड़ते हुए लोक निर्माण विभाग में ताला बंदी की चेतावनी दी । धरना स्थल पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेता पनेरू ने अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, रूद्रपुर को फोन पर अवगत कराया व सड़क निर्माण पूरा करने की माँग की, जिस पर अधिशासी अभियंता ने कहा कि उक्त सड़क निर्माण के लिए सरकार से पूरा धन नही मिल पाया है , जिस कारण सड़क निर्माण पूरा नही हो पाया है , अब एडीपी से लोन के लिए आवेदन किया गया है तथा लोन मिलते ही सड़क निर्माण पूरा करा दिया जाएगा । लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता के बाद ग्रामीण भड़क गए व शीघ्र निर्माण करने की माँग की तथा ऐसा ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रमेश तिवारी , गुरदास कालरा, रफ़ीक अहमद, चेतन शर्मा, गोपाल दत्त भट्ट, नित्यानंद पालीवाल, अजीत सचदेवा, इमरान मलिक, अरमान हुसैन, गोपाल बोरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *