ब्रेकिंग आपदा अपडेट-5 : अंदर फंसे श्रमिक और टनल के मुहाने पर जा अटका बोल्डर, बचाव कार्य रूका

देहरादून। जोशीमठ आपदा में राहत कार्यों में लगे बचाव दलों के सामने एक टनल में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में बड़ी परेशानी सामने आई…

देहरादून। जोशीमठ आपदा में राहत कार्यों में लगे बचाव दलों के सामने एक टनल में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में बड़ी परेशानी सामने आई है। दरअसल इस टनल के मुहाने पर एक बड़ा बोल्डर आ गया है। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने आज शाम को मीडिया के सामने इस नई समस्या का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास इसके बावजूद जारी है। अजबत्ता इस काम में कुछ देरी हो रही है। सीएम आज दोपहर बाद ही प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर निकले हैं। वे कल भी यहां आए थे।
जोशीमठ आपदा अपडेट 4 : दो और शव मिले, मरने वालों का आंकड़ा हुआ 20, 197 लोग अब भी लापता

आज शाम में मौके पर पहुंचे पत्रकारों से उन्होंने बताया कि एक बड़ा बोल्डर टनल के बेस पर जाकर फंस गया है। इस वजह से टनल में राहत एवं बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है। उम्मीद है कि अंदर फंसे लोगों को बोल्डर हटा कर जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा।

जोशीमठ आपदा अपडेट -4 : दो और शव मिले, मरने वालों का आंकड़ा हुआ 20, 197 लोग अब भी लापता

देहरादून। जोशीमठ आपदा का शिकार हुए दो और लोगों के शव राहत और बचाव दलों ने निकाले हैं। अब तक इस आपदा में मरने वालों की संख्या बीस हो गई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली ताजा जानकारी के अनुसार अभी तक 197 लोग लापता है। जिनकी तलाश में सेना, एनडीआरएफ और एस डीआरएफ की टीमें लगी हैं। छह घायलों को टीमों ने मलबे से निकाला है। ताजा जानकारी के अनुसार आपदा से 13 गांवों में बिजली व्यवस्था बिगड़ गई है।

जोशीमठ आपदा अपडेट- 3 : एक हजार राशन किट तैयार, जिले के लिए बीस करोड़ स्वीकृत

देहरादून। जोशीमठ क्षेत्र में धौलगंगा और ऋषिगंगा नदियों में अई बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राशन के एक हजार किट तैयार किए हैं। जिन्हें सेना के हेलीकाप्टर के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा है। इसके आवा चमोली जिले के लिए प्रदेश सरकार ने बीस करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं। शासन में सचिव एस मुरूगेशन ने जिलाधिकारी चमोली को यह जानकारी दी है।
ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल, अल्मोड़ा, पौड़ी के जिलाधिकारियों समेत 11 आईएएस के स्थानांतरण, 1 पीसीएस भी बदले गए

मिल रही जानकारी के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों के लिए एक हजार राशन किट तैयार किए गए हैं। इसमें पांच किलो चावल, पांच किलो आटा,एक किलो दाल, एक लीटर खाद्य तेल,एक किलो चीनी, मसाले,चाय की पत्ती, नहाने का साबुन, नमक, माचिस, मोमबत्ती व मिल्क पाउडर शामिल है।

देखिए, मौत के मुंह से वापस आया यह आदमी, ITBP बनी देवदूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *