अल्मोड़ा न्यूज : पेयजल पाईपों की कालाबाजारी एवं अवैध भण्डारण पर आक्रोश, कांग्रेसियों ने पीएम को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ानगर कांंग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के नेतृत्व में कांंग्रेसजनों ने पेयजल पाईपों की कालाबाजारी एवं डीलरों…

सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा
नगर कांंग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के नेतृत्व में कांंग्रेसजनों ने पेयजल पाईपों की कालाबाजारी एवं डीलरों द्वारा हो रहे अवैध भण्डारण को रोकने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने कहा है कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अनर्तरगत उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों को इसका लाभ प्राप्त हो सके इस सम्बन्ध में उत्तराखंड पेयजल निगम एवं जल संस्थान द्वारा निर्माण कार्यों के लिए टेन्डर आमन्त्रित किये जा रहे हैं। माह नवम्बर तक पाईप कम्पनियों, डीलरों एवं सप्लायर्स के रेट ठीक ठाक स्थिति में चल रहे थे। जैसे ही राज्य स्तर पर अधिकतर योजनाओं में कार्य प्रारम्भ हुआ तबसे सप्लायर्स के रेट दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। साथ ही बाजार में माल की कमी भी होती जा रही है। औने—पौने दामों में पाईपों की खरीद एवं बुकिंग हो रही है, जबकि आंगणन में रेट पूर्व वित्त वर्ष के हैं।ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि इस जमाखोरी एवं कालाबाजारी की पकड़ के लिए सभी राज्यों में जांच टीमों का गठन किया जाए ताकि सुलभता एवं उचित दरों पर माल की आपूर्ति सभी को समय पर प्राप्त हो सके। ज्ञापन देने वालों में कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पाण्डे, राबिन मनोज भण्डारी, महेश चन्द्र एडवोकेट, कुलदीप मेर, अरविन्द रौतेला, रमेश नेगी, फाकिर खान, दीपक नगरकोटी, प्रकाश भारती आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *