बागेश्वर न्यूज : मालिक दिल्ली लॉकडाउन में फंसा, गांव में घर में लग गई आग

बागेश्वर। ग्राम पंचायत रिखाडी के तोक धुरकोट में एक मकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान, राशन व गदी जल कर राख हो…

बागेश्वर। ग्राम पंचायत रिखाडी के तोक धुरकोट में एक मकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान, राशन व गदी जल कर राख हो गई। यह मकान गणेश राम का है। उनकी पत्नी दुर्गा देवी चार छोटे बच्चों के साथ यहां रहती है। गणेश राम लॉकडाउन में दिल्ली में फंसे हुए हैं। आवासीय मकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से सारा कीमती सामान बर्तन जेवर और घर में रखी नगद धनराशि एवं खाद्य सामग्री जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव तत्काल मौके पर गई और घटना क्षेत्र का जायजा लिया और विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल, ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू से वार्ता कर घटना की स्थित से अवगत कराया और एसडीएम कपकोट को कारवाई के निर्देश दिए व साथ ही शासन व प्रशासन से वार्ता कर पीड़ित परिवारों को मुआवजे एवं मदद का भरोसा दिलाया । इसके अतिरिक्त जिला पंचायत अध्यक्ष ने सरयू घाटी के प्रधानों के साथ ग्रामीणों का हाल चाल जाना कोविड 19 की जानकारी एवं सरकार के निर्देशों के बारे में बताया साथ ही बाहर से परेशानी झेल के आ रहे प्रवासियों को क्वारन्टीन किए गए स्थलों के बारे में जानकारी ली। प्रधानों द्वारा बाहर से आए व्यक्तियों के क्वारन्टीन के लिए अच्छा प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर लक्ष्मण सिंह देव , बलवीर सिंह टाकुली, प्रधान प्रतिनधि जगत सिंह टाकुली व सरपंच चंचल राम आदि लोग थे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *