UP Breaking : करंट लगने से पिता—पुत्र की दर्दनाक मौत, बिटिया की तीन माह बाद ही आनी थी बारात, घर में पसरा मातम

सीएनई रिपोर्टर यूपी के आगरा से एक दिल दहला देने वाली ख़बर आई है। यहां घर के बाहर लगे बिजली के पोल में आये करंट…


सीएनई रिपोर्टर

यूपी के आगरा से एक दिल दहला देने वाली ख़बर आई है। यहां घर के बाहर लगे बिजली के पोल में आये करंट से पिता—पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पिता को करंट लगते ही बेटा जब उन्हें बचाने गया तो भी चपेट में आ गया। वहीं उनकी बेटी और पत्नी भी करंट लगने से झुलस गये हैं, लेकिन उनकी जान बच गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना गत देर रात की है। आज पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है और परिजनों को सौंप दिया है। घटनाक्रम के अनुसार ऑटो चालक मोहर सिंह गत देर रात घर लौटे। घर के बाहर ही स्ट्रीट लाइट का पोल लगा हुआ है, जहां नित्य की तरह उन्होंने खंबे से लगा कर टेंपो पार्क करना चाहा। उन्हें पता नही था कि स्ट्रीट लाइट का तार में कट लगा था और वह तार खंभे से टच हो रहा था। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Uttarakhand : आने वाली पीढ़ियों के हित में खोले हैं स्कूल, कुछ लोगों का काम ही आलोचना करने का : सीएम धामी

खंभे के सहारे जैसे ही उन्होंने ऑटो खड़ा किया करंट ने उन्हें चपेट में ले लिया। उनकी चीख सुनकर उनका बेटा भूपेंद्र (20 साल) बाहर आया और पिता को बचाने के प्रयास में वह भी वहीं चिपक गया। यह देख उनकी बेटी कविता और पत्नी भी आये, लेकिन वह भी करंट से झुलस गये।

इस बीच मोहल्ले के तमाम लोग वहां जमा हो गये, जिन्होंने सूख लकड़ी के डंडों से तार को हटाकर चारों लोगों को अलग किया। जब तक पुलिस पहुंची तब तक मोहर सिंह और भूपेंद्र की करंट से मौत हो चुकी थी। उनकी पत्नी व बेटी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : विद्यालयों खोलने को लेकर आदेश जारी, SOP के तहत इन नियमों का स्कूलों को करना होगा पालन

बताया जा रहा है कि परिवार के मुखिया मोहर सिंह की बेटी का रिश्ता तय हो चुका था। तीन माह बाद कविशा को लेने बारात आनी थी, लेकिन अब घर में मातम छा गया है। इधर तमाम लोगों में घटना के बाद ​संबंधित बिजली विभाग के खिलाफ रोष है। लोगों ने प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : काठगोदाम से चलने वाली काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल ट्रेन रद्द

उत्तराखंड : इन तीन जनपदों को मिले नए ट्रेनी आईपीएस अफसर, पढ़िये कहां हुई प्रथम तैनाती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *