T20 WC, Ind Vs Pak: टूट गया दशकों का रिकॉर्ड, वर्ल्डकप मुकाबले में पहली बार पाकिस्तान से हारा भारत

T20 WC, Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप के सुपर-12 राउंड मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. ऐसा…


T20 WC, Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप के सुपर-12 राउंड मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान ने किसी वर्ल्डकप मुकाबले में भारतीय टीम को हराया है. कप्तान बाबर आजम और ओपनर मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने भारत को शर्मनाक हार दी.

दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 151 रन बनाए थे, भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल दिखी. सिर्फ विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा. जवाब में पाकिस्तान की टीम ने बिना कोई विकेट खोए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 68, मोहम्मद रिजवान ने 79 रन बनाए. जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

टी-20 वर्ल्डकप इतिहास में पहली हार
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्डकप के इतिहास में कुल 6 मैच खेले गए हैं. रविवार को दुबई में खेला गया मैच ऐसा पहला मौका है, पाकिस्तान की टीम की जीत हुई है. वरना 2007 से लेकर 2016 तक हमेशा ही भारत ने टी-20 वर्ल्डकप के मुकाबलों में पाकिस्तान को हराया है.

टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले
• 2007- भारत ने पाकिस्तान को हराया (बॉल आउट)
• 2007- भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराया (फाइनल)
• 2012- भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया (कोलंबो)
• 2014- भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी (ढाका)
• 2016- भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा (कोलकाता)
• 2021- पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया (दुबई)

सिर्फ टी-20 वर्ल्डकप ही नहीं बल्कि 50 ओवर वर्ल्डकप मिलाकर भी पाकिस्तान की भारत के खिलाफ ये पहली जीत है जो किसी वर्ल्डकप में हुई है.

50 ओवर वर्ल्डकप में भारत का रिकॉर्ड
• 1992: पाकिस्तान को 43 रनों से हराया
• 1996: पाकिस्तान को 39 रनों से हराया
• 2003: पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
• 2011: पाकिस्तान को 27 रनों से हराया
• 2015: पाकिस्तान को 76 रनों से हराया
• 2019: पाकिस्तान को 89 रनों से हराया

कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम को ये हार झेलनी पड़ी है, बता दें कि बतौर टी-20 फॉर्मेट में कप्तान विराट कोहली का ये आखिरी बड़ा टूर्नामेंट है. ऐसे में विराट कोहली के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

साभार – आज तक

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : काठगोदाम-देहरादून से चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन तीन दिन रहेगी निरस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *