ALMORA NEWS: जिले में पंकज भट्ट ने संभाली पुलिस महकमे की कमान, कानून-व्यवस्था चौकस रखने के साथ नशाखोरी पर लगाम और अपराधियों पर नकेल कसना प्रमुख लक्ष्य

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जनपद अल्मोड़ा में नये पुलिस कप्तान पंकज भट्ट ने पुलिस महकमे की कमान संभाल ली है। नशाखोरी पर रोक लगाते हुए नशे…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जनपद अल्मोड़ा में नये पुलिस कप्तान पंकज भट्ट ने पुलिस महकमे की कमान संभाल ली है। नशाखोरी पर रोक लगाते हुए नशे के तस्करों पर लगाम कसना और साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाना उनकी प्राथमिकताएं होंगी।
यहां एसएसपी पद का कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहाड़ों में युवाओं में बढ़ती नशाखोरी बेहद चिंताजनक है। यहां तक कि छोटी उम्र के बच्चे भी नशाखोरी के आदी हो रहे हैं और नशाखोरी पर अंकुश लगना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध लगाते हुए ये एसएसपी की प्राथमिकताओं मेें नशाखोरी पर पूर्ण लगाम लगाना और नशे के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाना तथा साईबर क्राइम को रोकने के लिए व्यापक जागरूकता लाना शामिल है। उन्होंने कहा कि नशे के धंधे में लिप्त पाए गए व्यक्ति के साथ ही उन लोगों को भी चिह्नित किया जाएगा, जिनके उससे तार जुड़े होंगे। ऐसी गैंग प्रकाश में आने पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी बोले कि कानून व्यवस्था चौकस रखना और नगर की यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखना भी उनकी प्राथमिकताओं में होगा।
एसएसपी ने पत्रकारों से कहा कि जनसमस्याओं पर त्वरित ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सभी थानों में जनता की हर शिकायत या अपराध का पंजीकरण सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए सभी थानों को निर्देशित किया जा रहा है। प्रेसवार्ता से पहले नये एसएसपी पंकज भट्ट ने प्रेसवार्ता से पहले कार्यभार संभाला और एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कार्यालय में गार्द की सलामी ली। उल्लेखनीय है कि एसएसपी पंकज भट्ट मूल रूप से पड़ोसी जनपद पिथौरागढ़ के निवासी हैं और 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह मसूरी, हरिद्वार, गदरपुर में पुलिस उपाधीक्षक, एसपी विजिलेंस, एसपी उत्तरकाशी रह चुके हैं। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह व पुलिस मीडिया सेल प्रभारी हेमा ऐठानी भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *