बागेश्वरः जिले में धूमधाम से मनाई जाएगी पंत जयंती, डीएम ने दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले में गोविंद बल्लभ पंत की 135वीं जयंती 10 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में जिला सभागार…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में गोविंद बल्लभ पंत की 135वीं जयंती 10 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में जिला सभागार में हुई बैठक में पंत जयंती के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। इसके लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी दी गई। डीएम ने अधिकारियों को कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिए।

सोमवार को आयोजित बैठक में तय किया गया कि लोनिवि तिराहे पर स्थापित पंत की मूर्ति पर सुबह नौ बजे माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद दस बजे चैक बाजार में अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। जनपद के सभी कार्यालयों में पंत के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने पंत पार्क की सफाई करने के निर्देश ईओ नगर पालिका को दिए। रंगरोगन का कार्य लोनिवि द्वारा किया जाएगा। पंत जयंती के पूर्व दिवस पर आयोजन समिति द्वारा पौधरोपण तथा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा, दिलीप खेतवाल, गोविन्द सिंह भंडारी, इंद्र सिंह परिहार, बाला दत्त तिवारी, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *