BAGESHWER NEWS: लेटी में हवन-यज्ञ के साथ नौ दिवसीय देवी भागवत कथा का पारायण, कई गांवों के भक्तों ने पाया प्रसाद

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर बागेश्वर ब्लाक के लेटी गांव में स्थित गोलू मंदिर में पिछले नौ दिनों से भक्तों की अच्छी चहल-पहल थी। इसमें लेटी, डोबा,…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

बागेश्वर के लेटी गांव में पूर्णाहुति देते मुख्य यजमान गोविंद दियाराकोटी।

बागेश्वर ब्लाक के लेटी गांव में स्थित गोलू मंदिर में पिछले नौ दिनों से भक्तों की अच्छी चहल-पहल थी। इसमें लेटी, डोबा, धारी व अमसरकोट के ग्रामीण भक्तिभाव से जुटे । यह मौका था नौ दिवसीय देवी भागवत कथा का। जिसका आज हवन-यज्ञ के साथ पारायण हुआ।
विकासखण्ड बागेश्वर के ग्राम लेटी स्थित गोलू मंदिर में चल रहा श्री देवी भागवत कथा का आज पुर्णाहुति के साथ समापन हो गया। कथा वाचक व्यास पंडित सतीश चंद्र पांडेय ने 9 दिनों तक श्री देवी भागवत के विभिन्न प्रसंगों का विस्तार से वाचन करते हुए भक्त समुदाय को मां देवी के विभिन्न रूपों एवं उनकी महिमा के बारे में बताया। क्षेत्र के लेटी, डोबा, धारी, अमसरकोट आदि गांवों के ग्रामीणों ने इस कथा में भागीदार बन पुण्य अर्जित किया। कथा के मुख्य यजमान गोविंद डियाराकोटी ने इस धार्मिक अनुष्ठान में सहयोग देने के लिए सभी क्षेत्रवासियों का आभार जताया। कई लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *