HomeRailwayयात्रीगण कृपया ध्यान दें : यहां से चलने जा रही है ये...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : यहां से चलने जा रही है ये स्पेशल ट्रेन

बरेली। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05413/05414 कासगंज-आगरा फोर्ट-कासगंज तथा 05420/05419 कासगंज-शिकोहाबाद-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ियों का संचालन निम्नवत् किया जायेगा। कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।

05413 कासगंज-आगरा फोर्ट अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 अक्टूबर, 2021 से अगले आदेश तक कासगंज से 08.00 बजे प्रस्थान कर मारहरा से 08.12 बजे, असगौली से 08.23 बजे, सिकन्दरा राव से 08.37 बजे, बस्तोई हाल्ट 08.47 बजे, रति का नगला से 08.53 बजे, हाथरस रोड से 09.06 बजे, मेण्डू से 09.10 बजे, हाथरस सिटी से 09.20 बजे, मुरसान से 09.34 बजे, सोनाई से 09.43 बजे, राया से 09.56 बजे, मथुरा छावनी से 10.14 बजे, मथुरा जं. 10.35 बजे, भैंसा से 10.52 बजे, परखम से 11.05 बजे, खेड़ा साँधन से 11.14 बजे, अछनेरा से 11.35 बजे, रायभा से 11.44 बजे, बिचपुरी से 11.55 बजे तथा ईदगाह आगरा जं. से 12.05 बजे छूटकर आगरा फोर्ट 12.35 बजे पहुंचेगी। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

किच्छा ब्रेकिंग : 25 वर्षीय युवक आया ट्रेन की चपेट में, दर्दनाक मौत

वापसी यात्रा में 05414 आगरा फोर्ट-कागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 अक्टूबर, 2021 से अगले आदेश तक आगरा फोर्ट से 15.40 बजे प्रस्थान कर ईदगाह आगरा जं. 15.54 बजे, बिचपुरी से 16.09 बजे, रायभा से 16.18 बजे, अछनेरा से 16.30 बजे, खेड़ा साँधन से 16.40 बजे, परखम से 16.49 बजे, भैंसा से 16.52 बजे, मथुरा जं. से 17.30 बजे, मथुरा कैंट से 17.54 बजे, राया से 18.07 बजे, सोनाई से 18.20 बजे, मुरसान से 18.29 बजे, हाथरस सिटी से 18.43 बजे, मेण्डू से 18.54 बजे, हाथरस रोड से 18.58 बजे, रति का नगला से 19.11 बजे, बस्तोई हाल्ट से 19.17 बजे, सिकन्दरा राव से 19.27 बजे, अगसौली से 19.38 बजे तथा मारहरा से 19.48 बजे छूटकर कासगंज 20.35 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।

उत्तराखंड (भर्ती-भर्ती-भर्ती) : UKSSSC ने निकाली समूह ‘ग’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों में बंपर भर्ती – जल्द करे आवेदन

05420 कासगंज-शिकोहाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 अक्टूबर, 2021 से अगले आदेश तक कासगंज से 04.50 बजे प्रस्थान कर बधारी कलां से 05.05 बजे, सहावर टाउन से 05.16 बजे, गरखा से 05.25 बजे, गंज डुंडवारा 05.33 बजे, पटियाली से 05.42 बजे, नरथर से 05.51 बजे, दरयावगंज से 05.59 बजे, बल्लूपुर से 06.07 बजे, रूदायन से 06.14 बजे, कम्पिल रोड से 06.23 बजे, कायमगंज से 06.33 बजे, भटासा से 06.41 बजे, शमसाबाद से 06.54 बजे, शुकरूल्लाहपुर से 07.01 बजे, हरसिंहपुर गोबा से 07.07 बजे, फर्रूखाबाद से 07.55 बजे, श्रीमद द्वारिकापुरी से 08.05 बजे, उगरपुर से 08.11 बजे, नीब करोरी से 08.23 बजे, बाबा लक्ष्मण दासपुरी से 08.31 बजे, पखना से 08.38 बजे, मोटा से 08.49 बजे, तखरऊ से 08.58 बजे, भोंगांव से 09.07 बजे, मैनपुर कचहरी से 09.21 बजे, मैनपुरी से 09.40 बजे, टिंडौली से 09.56 बजे, कोसमा से 10.07 बजे, ताखा से 10.19 बजे, अराव से 10.30 बजे तथा बूढ़ा भरथरा से 10.39 बजे छूटकर शिकोहाबाद 10.50 बजे पहुंचेगी।

CNE Special : यशपाल आए, कांग्रेस को मिली मजबूती, उत्तराखंड में दलित राजनीति का हैं बड़ा चेहरा

वापसी यात्रा में 05419 शिकोहाबाद-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 18 अक्टूबर, 2021 से अगले आदेश तक शिकोहाबाद से 16.20 बजे प्रस्थान कर बूढ़ा भरथरा से 16.31 बजे, अराव से 16.41 बजे, ताखा से 16.53 बजे, कोसमा से 17.05 बजे, टिंडौली से 17.17 बजे, मैनपुरी से 17.41 बजे, मैनपुरी कचहरी से 17.50 बजे, भोंगांव से 18.05 बजे, तखरऊ से 18.15 बजे, मोटा से 18.25 बजे, पखना से 18.37 बजे, बाबा लक्ष्मण दासपुरी से 18.45 बजे, नीब करोरी से 18.55 बजे, उगरपुर से 19.08 बजे, श्रीमद द्वारिकापुरी से 19.20 बजे, फर्रूखाबाद से 20.30 बजे, हरसिंहपुर गोबा से 20.41 बजे, शुकरूल्लाहपुर से 20.47 बजे, शमसाबाद से 20.55 बजे, भटासा से 21.04 बजे, कायमगंज से 21.12 बजे, कम्पिल रोड से 21.22 बजे, रूदायन से 21.31 बजे, बल्लूपुर से 21.38 बजे, दरयावगंज से 21.46 बजे, नरथर से 21.55 बजे, पटियाली से 22.03 बजे, गंज डुंडवारा से 22.12 बजे, गरखा से 22.20 बजे, सहावर टाउन से 22.33 बजे तथा बधारी कलां से 22.45 बजे छूटकर कासगंज 23.25 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे।

कोयले की कमी से उत्तर प्रदेश और दिल्ली में गहराया बिजली संकट, हो रही कई घंटों कटौती


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub