उत्तराखंड रोडवेज की बसों में किराये के लिए कैशलेस भुगतान कर सकेंगे यात्री, जानिए- क्या होगा पेमेंट का तरीका

देहरादून। हालिया दिनों में उत्तराखंड के साथ पूरे देश में कैशलेस से लेन-देन बढ़ा है। इसी को देखते हुए, उत्तराखंड परिवहन ने रोडवेज की बसों…

Bus service started from Haldwani to Ayodhya

देहरादून। हालिया दिनों में उत्तराखंड के साथ पूरे देश में कैशलेस से लेन-देन बढ़ा है। इसी को देखते हुए, उत्तराखंड परिवहन ने रोडवेज की बसों में कैशलेस भुगतान पर यात्रा का टिकट देने की सुविधा शुरू की है। जहां यात्री रोडवेज की बसों में नकदी के साथ-साथ एटीएम कार्ड, क्रेडिट या डेबिट कार्ड और स्मार्ट फोन से भी टिकट किराए का भुगतान कर सकेंगे। टच स्क्रीन वाली टिकट मशीनों में एटीएम कार्डों को स्वेप करने की भी सुविधा होगी।

उत्तरखंड परिवहन की रोडवेज बसों में अभी तक कैश के अलावा ई-टिकट की सुविधा थी, यात्रियों को ई-टिकट के लिए भी किराया कैश में ही देना पड़ता था। वहीं राज्य परिवहन अब रोडवेज बसों में अब कैशलेश किराया की सुविधा भी शुरू करने जा रहा है। इसमें यात्री यूपीआई मोड से भी किराए का भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए रोडवेज ने एक कंपनी की दस मशीनों का ट्रायल किया था, जहां ट्रायल सफल होने के बाद रोडवेज ने 150 मशीनें किराये पर ली हैं।

उत्तराखंड : प्रेमी की मदद से पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा, अवैध संबंध में बन रहा था बाधा

ऑनलाइन भुगतान सुविधा की शुरुआत राज्य के इन बस डिपो से होगी
राज्य परिवहन निगम ने रोडवेज बसों में ऑनलाइन मोड में किराये की भुगतान की सुविधा, देहरादून डिपो की बसों से शुरू करने जा रहा है। संबंधित डिपो की बसें कुमाऊं के साथ ही बाहरी राज्यों के रूटों पर चलती हैं। मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक उत्तरखंड रोडवेज की सबसे अधिक बसें दिल्ली रूट पर चलती हैं।

उत्तराखंड रोडवेज इस नई किराया भुगतान मशीन में यात्री अपने किराये का भुगतान तीन तरह से कर सकते हैं, जिसमें यात्री किराये का भुगतान कैश के साथ, अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को स्वैप कर के अदा कर सकते हैं। इसके अलावा वह स्मार्ट फ़ोन से रोडवेज के यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर के भी भुगतान दे सकेंगे।

लालकुआं ब्रेकिंग : नाबालिक बच्ची से किशोर ने किया जबरन दुष्कर्म

भुगतान लेने वाली मशीनों की कीमत है 450 रूपये, 31 मार्च सभी डिपो पर होगी यह सुविधा
इस समय उत्तराखंड परिवहन निगम आर्थिक संकट से जूझ रहा है। वहीं रोडवेज ने सभी मशीनों को एक कंपनी से किराए पर लिया है, जहां निगम एक मशीन के किराये के लिए हर महीने 450 रुपये का भुगतान करता है।

मीडिया में छपी खबर के मुताबिक इस मशीन का फायदा यह भी है, जैसे ही यात्री किराये का भुगतान करेगा, देहरादून मुख्यालय में बैठे रोडवेज के अधिकारियों को इसकी सूचना मिल जायेगी। ऐसे में किसी भी समय बस में यात्रियों की संख्या ट्रैक करने में आसानी होगी।

उत्तराखंड परिवहन निगम के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि, अभी देहरादून डिपो के लिए 150 मशीनें ली गई हैं। इस मशीन में डेबिट कार्ड और यूपीआई कोड से किराये के भुगतान की सुविधा है। देहरादून डिपो में मशीनों का वितरण शुरू हो गया। जबकि अगले 31 मार्च तक सभी डिपो में यह सुविधा शुरू हो जायेंगी।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : एनएच पर खड़ी कार में मिली युवक की लाश, सुसाइड का अंदेशा

सरकारी नौकरी – भारतीय नौसेना में 1531 पदों पर भर्ती, जानें अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *