Almora : मोहल्लों में गंदे—बदबूदार पानी की सप्लाई, उल्टी—दस्त की शिकायत कर रहे हैं लोग, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने दी आंदोलन की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा मानसून सीजन में बीते कई दिनों से अल्मोड़ा के विभिन्न मोहल्लों में गंदे व बदबूदार पानी की सप्लाई से आम जन खासे…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

मानसून सीजन में बीते कई दिनों से अल्मोड़ा के विभिन्न मोहल्लों में गंदे व बदबूदार पानी की सप्लाई से आम जन खासे परेशान हैं। खास तौर पर यहां जोशीखोला, मालरोड, तल्ला थपलिया और चौघानपाटा आदि मोहल्लों में लोग दूषित पेयजल सप्लाई की शिकायत कर रहे हैं। इधर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने समस्या का निस्तारण नही होने पर धरना—प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

लाइन के निरीक्षण को पहुंचे पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी। साथ में कांग्रेस नेता पूरन रौतेला व अन्य

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां चौघानपाटा के करीब अधिकांश पेयजल लाइनें सड़क के काफी नीचे दबी हुई हैं। समय के साथ यह लाइनें या तो पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं अथवा बेहद जर्जर हालत में हैं। बताया जा रहा है कि मूत्रालय के पास से भी पेयजल लाइनें मोहल्लों के लिए जाती हैं।

समझा जा रहा है कि इनमें लीकेज होने से सीवर का गंदा पानी पेयजल लाइनों में घुस कर लोगों के घरों में पहुंच रहा है। इधर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने कहा कि तल्ला जोशीखोला में विगत 15—20 रोज से गंदा—बदबूदार पानी आ रहा है।

जिसको पीने से मोहल्ले में बहुत से लोग बीमार पड़ गये हैं। लोगों को उल्टी—दस्त की शिकायत हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लोनिवि और जल संस्थान द्वारा शीघ्र सभी पेयजल लाइनों को बदल कर शुद्ध पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित नही की गई तो वह तमाम नागरिकों को लेकर आंदोलन शुरू कर देंगे।

इधर जल संस्थान व लोनिवि द्वारा पेयजल लाइनों का दुरूस्त करने और बंद पड़े कलमठों को खोलने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन दिनों यहां चौघानपाटा में काम चल रहा है। संबंधित विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कल तक सभी लाइनें दुरूस्त कर दी जायेंगी और लोगों के ​घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

तो पिछले साल ह्यूम पाइप डाले जाने से उत्पन्न हुई समस्या
इधर नागरिकों का कहना है कि यह गंदा पानी लंबे समय से लोनिवि के कलवर्ट से होकर गुजर रही लाइनों के कारण लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। लोक निर्माण विभाग ने पिछले वर्ष माल रोड पर पानी की निकासी के लिए ह्यूम पाइप डाला था,

लेकिन इस कार्य के दौरान लोनिवि ने वहां से गुजर रही पेयजल लाइनों को भी इसके अंदर डाल दिया। जिस कारण कलवर्ट में जाने वाला गंदा पानी नलों के माध्यम से लोगों के घरों तक जाने लगा। विभाग की इस लापरवाही के कारण पिछले कई दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। इधर आज जल संस्थान, लोनिवि और दूरसंचार विभाग के अधिकारी मौके पर जमे हुए हैं और लाइनों को दुरूस्त करने का काम किया जा रहा है।

बड़ी ख़बर : सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की आज से प्रस्तावित हड़ताल स्थगित, पर खर्चा मिलने तक नही करेंगे ऑनलाइन वितरण, पढ़िये किन बिंदुओं पर है असंतोष…..

अल्मोड़ा पुलिस ने पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब की 7.56 लाख रुपये की बड़ी खेप, तस्कर गिरफ्तार और वाहन सीज, दो बार पहले जेल जा चुका है आरोपी

Almora : मोहल्लों में गंदे—बदबूदार पानी की सप्लाई, उल्टी—दस्त की शिकायत कर रहे हैं लोग, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा : सीमा जौनसारी ने किया लमगड़ा के विद्यालयों का दौरा, दिये जरूरी निर्देश

कनाडा : भारत का रहने वाला हूं भारत की बात बताता हूं…. हिंदी लिटरेरी सोसाइटी ऑफ बीसी का ‘भारत की देन’ कार्यक्रम, आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *