किच्छा न्यूज़ : वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों ने पुलिस को दिया ज्ञापन

किच्छा। किच्छा-पंतनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विश्वविद्यालय आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर…


किच्छा। किच्छा-पंतनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विश्वविद्यालय आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर तमाम लोगों ने थाना पुलिस को ज्ञापन देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की। झा कॉलोनी निवासी मनीष दानू के नेतृत्व में थाने पहुंचे तमाम लोगों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है और 3 महीने के अंतराल में तमाम बाइक चोरी की घटनाएं हो चुकी है, जिसकी सूचना उनके द्वारा सुरक्षा विभाग सहित सुरक्षा अधिकारी को दी गई, जिसके बाद सुरक्षा अधिकारी द्वारा भविष्य में घटनाओं पर रोक लगाने का आश्वासन दिया गया था, परंतु बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं की गई और वाहन चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा लगातार दोपहिया वाहनों को निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उनके घर के बाहर खड़ी पल्सर बाइक संख्या यूके 06 ए एक्स 9656 को बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए बाइक को चोरी कर लिया और बेखौफ होकर मौके से फरार हो गए। तमाम लोगों ने विश्वविद्यालय के सुरक्षा विभाग तथा सुरक्षा अधिकारियों पर लापरवाही किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे पंतनगर विश्वविद्यालय में प्रतिबंधित क्षेत्र होने के साथ ही पुलिसकर्मियों तथा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहती है,

बावजूद इसके बाइक चोरी की घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था तथा सुरक्षाकर्मियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं तथा क्षेत्रीय जनता में भय का माहौल कायम हो रहा है। इस दौरान तमाम लोगों ने चोरी हुई मोटरसाइकिल को जल्द बरामद कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग की। थाना पुलिस ने तमाम लोगों को शांत कराते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *