बागेश्वर न्यूज : रेट्रो साइलेंसर वाली गाड़ियां उड़ा रहीं लोगों की नींद

बागेश्वर। कांडा में नियम,कानून ताक पर रखे जा रहे हैं। रेट्रो साइलेंसर और बिना नंबर वाली गाड़ियां यहां धड़ल्ले से दौड़ रही हैं। जिससे ध्वनि…


बागेश्वर। कांडा में नियम,कानून ताक पर रखे जा रहे हैं। रेट्रो साइलेंसर और बिना नंबर वाली गाड़ियां यहां धड़ल्ले से दौड़ रही हैं। जिससे ध्वनि प्रदूषण में इजाफा तो हो ही रहा है, स्थानीय लोग भी काफी परेशान हैं।पुलिस कार्रवाई करने के बजाय मूक दर्शक बनी हुई है।
कांडा क्षेत्र में रेट्रो साइलेंसर लगी बुलेट और दूसरी मोटर साइकिल धड़ल्ले से दौड़ रही हैं। यहां करीब दर्जन से अधिक ऐसी गाड़ियां हैं, जो ध्वनि प्रदूषण फैला रही हैं। इन गाड़ियों की रफ्तार भी काफी तेज रहती है।

जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, राहगीरों का रोड पर चलना दूभर हो रहा है। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि रेट्रो साइलेंसर वाली बुलेट और मोटरसाइकिल शाम से लेकर देर रात तक दौड़ती रहती हैं। कुछ बुलेट पटाखे की आवाज भी छोड़ती है साथ में कई गाड़ियों में प्रेशर हाॅर्न भी लगे हुए है।ये तेज गति ध्वनियां सीधे ह्नदय को झकझोरती हैं । मरीजों,बच्चों और बुजुर्गों को ये तेज ध्वनियां काफी बेचैन कर रही हैं । उन्हें ठीक से नींद भी नहीं आ रही है। कुछ लोगों का तो कहना है कि कांडा में लोग जमकर यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे है। काफी पुरानी गाड़ियां भी बिना नंबर प्लेट के दौड़ रही है पुलिस देख कर भी इसे अनदेखा करती है।

रेट्रो साइलेंसर और बिना नंबर प्लेट चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। यातायात के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।
—महेश चंद्र जोशी, सीओ बागेश्वर -कपकोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *