उत्तराखंड : आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितनी रही कीमतें

नई दिल्ली/देहरादून। देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 50 और 55 पैसे प्रति लीटर…

नई दिल्ली/देहरादून। देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 50 और 55 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया। कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की है।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के साथ यहां पेट्रोल 99.11 रुपये और डीजल 90.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि शनिवार को पेट्रोल 98.61 और डीजल 89.87 की कीमत पर था। तेल कंपनियों ने 137 दिनों की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। जिससे अब तक बीते छह दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत पांच बार बढ़ चुकी है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम इस बढ़ोत्तरी से 113.88 और 98.13 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

रविवार को देहरादून में पेट्रोल-डीजल के दाम
रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 49 पैसे तो डीजल के दाम में 55 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है। अब ऐसा लग रहा है कि जल्‍द ही पेट्रोल की कीमतें सैकड़ा पार कर लेंगी। कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिससे जनता पर मंहगाई की मार पड़ रही है। रविवार को देहरादून में डीजल 91.07 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 97.57 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

हल्द्वानी में पेट्रोल-डीजल के दाम
हल्द्वानी में आज पेट्रोल 96.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल 90.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हल्द्वानी में शनिवार के मुकाबले आज पेट्रोल के दाम में 49 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है, जबकि डीजल के दाम में 55 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है।

देवांग ने देश में बढ़ाया जवाहर नवोदय नैनीताल का गौरव, PM के कार्यक्रम में होंगे एंकर

हरिद्वार में पेट्रोल-डीजल के दाम
हरिद्वार में आज पेट्रोल दाम में बढ़त देखी जा रही है और डीजल के दाम में कमी देखी गई है। हरिद्वार में आज पेट्रोल 96.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हरिद्वार में शनिवार के मुकाबले आज पेट्रोल के दाम में 79 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है, जबकि डीजल के दाम में 1 रुपए 18 पैसे की कमी हुई है।

रुद्रपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम
रुद्रपुर में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी देखी जा रही हैं। रुद्रपुर में आज पेट्रोल 96.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल 90 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। रुद्रपुर में शनिवार के मुकाबले आज पेट्रोल के दाम में 1 रुपए 24 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है, जबकि डीजल के दाम में भी 1 रुपए 39 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है।

अद्भुत : पाताल लोक, यहां जमीन के नीचे रहते हैं इंसान ! दुनियां का अजूबा Coober Pedy

उत्तराखंड : आईजी एपी अंशुमान होंगे उत्तराखंड इंटेलिजेंस के नए प्रमुख, आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *