Uttarakhand : ये क्या पांच दिनों में चौथी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, हल्द्वानी-देहरादून ये है कीमत

नई दिल्ली। देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया। बीते…

नई दिल्ली। देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया। बीते पांच दिनों में चौथी बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के साथ यहां पेट्रोल 98.61 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि शुक्रवार को पेट्रोल 97.81 और डीजल 89.07 की कीमत पर था। तेल कंपनियों ने 137 दिनों की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल कीमतों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। जिससे अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमत 3.20 पैसे तक बढ़ गए हैं। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम इस बढ़ोतरी से 113.35 और 97.55 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की नित्य प्रतिदिन समीक्षा होती है और उसके आधार पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

हल्द्वानी में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol and Diesel Price in Haldwani)
हलद्वानी। शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा हुआ है। चुनाव के दौरान करीब 137 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी रुकी हुई थी। लेकिन पिछले मंगलवार से पांच दिनों के भीतर चार दिन कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हलद्वानी में प्रेट्रोल अब 96.36 और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बढ़ी हुई कीमतें शनिवार सुबह छह बजे से प्रभावी हो गई हैं।

देहरादून में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol and Diesel Price in Dehradun)
शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 76 पैसे तो डीजल के दाम में 78 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है। देहरादून में डीजल 90.52 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 97.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

ऋतू खंडूरी बनी उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला स्पीकर

Almora: घुरसों लिंक मार्ग में मिला पातलीबगड़ क्षेत्र के व्यक्ति का शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *