HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा : विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटो वॉक, प्रकृति के विविध नजारे...

अल्मोड़ा : विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटो वॉक, प्रकृति के विविध नजारे हुए कैमरे में कैद, कर्बला—डोलीडाना रहा केंद्र

अल्मोड़ा, 19 अगस्त। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर बुधवार को उदयशंकर फोटोग्राफी अकादमी अल्मोड़ा द्वारा फोटो वॉक का आयोजन किया गया। यह फोटो वॉक अल्मोड़ा नगर के समीप कर्बला से डोली डाना तक आयोजित हुआ। जहां जाने—माने वरिष्ठ फोटोग्राफर थ्रीश कपूर ने फोटोग्राफी की सर्वोत्तम तरीकों से वॉक में शामिल छायाकारों को रूबरू कराया। फोटो वॉक कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी को सनेटाइज किया गया। तत्पश्चात मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डोली डाना के प्राकृतिक सुंदरता के बेहतरीन छायाचित्र छायाकारों अपने—अपने तरीके से लिये। ? व्हाट्सएप ग्रुप click now ?

Ad

मुख्य रूप से भू दृश्य, वनस्पति दृश्य, पहाड़ियों एवं जंगलों के बीच में कुहरा आदि के छायाचित्र कैमरों में छाये रहे। इस फ़ोटो वाक में छायाकारों को वरिष्ठ फोटोग्राफर थ्रीश कपूर ने सर्वोत्तम तरीके से प्राकृतिक फोटो खींचने के गुर सिखाए और युवा छायाकारों को फ़ोटो कम्पोज़िशन की नई तकनिकीयो के बारे में जानकारी दी। वहीं विशेष आमंत्रित लेखक एवं ट्रैकर अशोक पाण्डे ने फोटोग्राफी के इतिहास एवं अल्मोड़ा नगर में फोटोग्राफी से संबंधित विभिन्न विभूतियों के बारे में जानकारी शेयर की। ? व्हाट्सएप ग्रुप click now ?

छायाकार मनमोहन चौधरी, उदयशंकर फोटोग्राफी अकादमी अल्मोड़ा के सचिव जयमित्र सिंह बिष्ट व चेतन कपूर ने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। अंत में संस्था के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह मिराल ने सभी छायाकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया। फोटो वॉक में विभा बिष्ट, निकिता शर्मा, मोहित बिष्ट, आयुष राणा, यश चौधरी, अविरल बिष्ट आदि प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments