रानीखेत के अस्पताल में अल्मोड़ा से आए फिजिशियन डॉ. पीएस टाकुली, नागरिकों ने ली राहत की सांस, रंग लाया आंदोलन

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेतयहां रानीखेत के गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय में आखिरकार फिजिशियन की नियुक्ति हो गई है। कांग्रेस ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत के नेतृत्व…


सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
यहां रानीखेत के गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय में आखिरकार फिजिशियन की नियुक्ति हो गई है। कांग्रेस ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों कांग्रेस के ब्लाक प्रमुख हीरा रावत के बैनर तले नौ सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेश कार्यकर्ताओ ने आंदोलन किया था। जिसका सार्थक परिणाम यह रहा कि स्वास्थ्य सचिव के आश्वासन के बाद जिला अस्पताल अल्मोड़ा से फिजिशियन डॉ. पी०एस० टाकुली ने अपनी सेवा प्रारंभ कर दी है। फिजिशियन की तैनाती के बाद नागरिकों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि विगत दिनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चिकित्सालय परिसर में 9 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. केके पांडे ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत फिजिशियन यहां शुक्रवार और शनिवार को अपनी सेवा देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कलर अल्ट्रासाऊंड मशीन जल्दी ही आ जायेगी। इसके साथ ही आंदोलनकारियों की आईसीयू की मांग पर काम चल रहा है। डॉ. पांडे ने बताया कि चिकित्सालय में रोज लगभग 400 मरीजों को देखा जा रहा है। इस अवसर पर चिकित्सालय के समस्त डॉक्टर व स्टॉफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *