HomeAccidentउत्तराखंड : रात को सोए सुबह बल्ब जलाते ही हुआ सिलेंडर में...

उत्तराखंड : रात को सोए सुबह बल्ब जलाते ही हुआ सिलेंडर में ब्लास्ट, पांच लोग झुलसे, दो की हालत गंभीर

पिथौरागढ़। यहां तहसील गणाई गंगोली के निकटवर्ती क्षेत्र तपोवन में एक घर में गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते धमाका हो गया। हादसे में घर में रह रहे पांच लोग इसकी चपेट में आ गए। जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि घर के सारे खिड़की, दरवाजे उखड़ गए। मकान की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले की तहसील गणाई गंगोली के तपोवन नामक स्थान पर घनानंद भट्ट के मकान में मजदूरी करने वाला नेपाली परिवार रहता है। सोमवार की रात गैस सिलेंडर से रिसाव होता रहा और कमरा गैस से भर गया। मंगलवार सुबह परिवार के लोग जगे तो अंधेरा होने के कारण बिजली बल्ब जलाया। स्विच ऑन करते ही तेज धमाका हुआ और आग लग गई।

उत्तराखंड : UKPSC ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

धमाका इतना तेज था कि आसपास के सभी लोग डर गए और मकान की तरफ भागे। जहां पर आग लगी थी और नेपाल निवासी 32 वर्षीय कमला देवी, 23 वर्षीय मानबहादुर, 19 वर्षीय शारदा, 17 वर्षीय विरेंद्र और 14 वर्षीय संजना आग में झुलस गए। ग्रामीणों ने सभी को घर से बाहर निकाला और सूचना तहसील प्रशासन और पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही राजस्व दल और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल पीएचसी गणाई गंगोली पहुंचाया गया। जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर अल्मोड़ा बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया। गैस के रिसाव के चलते लगी आग से मकान के खिड़की दरवाजे उड़ गए। कमरों में बने रैक, अल्मारी सहित नेपाली परिवार का सारा सामान जल कर राख हो गया। धमाका इतना तेज रहा कि मकान की सीमेंट की छत क्षतिग्रस्त हो गई।

Haldwani : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगी आग, मौके पर हड़कंप

उत्तराखंड के 6 और छात्र यूक्रेन से सकुशल लौटे, भारतीय छात्र की मौत से स्वजनों में खौफ

हल्द्वानी ब्रेकिंग : जंगल में चल रही थी तमंचे बनाने वाली फैक्ट्री, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़ – दो गिरफ्तार

उत्तराखंड : सचिवालय में तैनात समीक्षा अधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments