नेपाल विमान हादसा अपडेट : अब तक 36 की मौत

Nepal Aircraft Crash Update| नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हो गया, यहां 72 लोगों को लेकर जा रहा यति एयरलाइंस का विमान पोखरा…

Nepal Aircraft Crash Update| नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा हो गया, यहां 72 लोगों को लेकर जा रहा यति एयरलाइंस का विमान पोखरा एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है। इस ATR-72 प्लेन में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। क्रैश होते ही इसमें धमाके के साथ आग लग गई। नेपाल के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अब तक 36 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। हालांकि, एयरलाइंस और सरकार ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

हादसे से जुड़े बड़े अपडेट्स…

➡️ पोखरा अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज दिनभर के लिए सभी उडानों को स्थगित कर दिया गया है।
➡️ नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। इसमें राहत और बचाव कार्य की समीक्षा की जा रही है।
➡️ हादसे वाली जगह पर आर्मी को तैनात कर दिया गया है। उसने बचाव और राहत कार्य का जिम्मा संभाल लिया।
➡️ भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल के हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
➡️ दुर्घटनाग्रस्त विमान में भारतीय नागरिकों के होने और उनकी पहचान को लेकर जानकारी मांगी गई है। काठमांडू में भारतीय दूतावास भी नेपाल प्रशासन और येति एयरलाइंस के साथ सम्पर्क में है।

नेपाल में 72 लोगों के साथ प्लेन क्रैश, काठमांडू से आ रहा था विमान

Nepal Plance Crash| नेपाल में बड़ा विमान हादसा हुआ है। रविवार सुबह 72 लोगों को लेकर जा रहा यति एयरलाइंस का विमान पोखरा एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इस ATR-72 प्लेन में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। क्रैश होने के तुरंत बाद विमान में आग लग गई। रेस्क्यू टीमें आग बुझाने और अंदर से लोगों को निकालने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से विमान एक पहाड़ी से टकरा गया। क्रैश होते ही इसमें धमाके के साथ आग लग गई। आग की वजह से लोगों को निकालने के काम में परेशानी हो रही है। क्रैश की साइट एक नदी के पास बताई जा रही है।

हादसा कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ। यहां वह पहाड़ी से टकराकर खाई में जा रहा। पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से 200 किमी दूर है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह हादसा रविवार सुबह 8 बजे के करीब हुआ। स्थानीय लोग राहत और बचाव के लिए पहुंच गए। हालांकि, मीडिया में यह खबर दोपहर 12 बजे के करीब सामने आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *