हल्द्वानी न्यूज: एसटीएच में स्थापित होगा प्लाज्मा बैंक, दानदाता कहलाएंगे प्लाज्मा वारियर्स

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि कोरोना पाॅजेटिव मरीजोें जिनका ईलाज सुशीला तिवारी कोविड चिकित्सालय में हो रहा है, ठीक होेने के बाद…

हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया है कि कोरोना पाॅजेटिव मरीजोें जिनका ईलाज सुशीला तिवारी कोविड चिकित्सालय में हो रहा है, ठीक होेने के बाद ऐेसे मरीजों का जीआईएस डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। यह डाटा मुख्य चिकित्साधिकारी तथा सुशीला तिवारी चिकित्सालय प्रबन्धन द्वारा आपस मे शेयर किया जायेगा तथा प्रतिदिन स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद रिलीव होने वाले लोगों का डाटा प्रतिदिन अपडेट किया जायेगा। डिस्चार्ज होने के दिन एसटीएच प्रबन्धन द्वारा रिलीव होेने वाले व्यक्ति से प्लाज्मा डोनेशन का घोषणा पत्र भरवाया जायेगा।

जिसमें स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेशन की लिखित सहमति सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा दी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी के लिए जनपद मे प्लाज्मा बैंक बनाया जायेगा। नैनीताल प्रदेश का पहला जिला होगा जहां प्लाज्मा बैंक होगा तथा आवश्यकतानुसार संक्रमित तथा कोरोना पाॅजेटिव लोगोें को थैरेपी हेतु प्लाज्मा उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्लाज्मा डोनर्स के ब्लड गु्रप के साथ ही उसका मोबाइल नम्बर, पता तथा अन्य सूचनायें रिकार्ड में रखी जायेंगी। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को प्लाज्मा वारियर्स के रूम में पहचान दी जायेगी तथा प्लाज्मा वारियर्स को प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया जायेगा।

इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी को 2.50 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी है। जिलाधिकारी बंसल ने कहा है कि उनका प्रयास है कि कोविड 19 के दौर में अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए। उनकी बेहतरी के लिए उचित कदम उठाये जाएं। प्लाज्मा बैंक इस दिशा मे प्रशासन की एक पहल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *