HomeUttarakhandAlmoraपर्यावरण के अनुकूल आचरण करने की ली गई शपथ

पर्यावरण के अनुकूल आचरण करने की ली गई शपथ

✍️ विश्व पर्यावरण दिवस पर अल्मोड़ा व बागेश्वर में कार्यक्रम, पेड़ लगाए

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वरः विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज अल्मोड़ा व बागेश्वर जिलों में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। जगह-जगह पौधारोपण हुआ और सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों को पर्यावरण के अनुकूल आचरण करने की शपथ दिलाई।

अल्मोड़ाः यहां विभिन्न सरकारी कार्यालयों में आज अधिकारियों व कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण के अनुरूप आचरण व व्यवहार करने की शपथ दिलाई। आज जिलाधिकारी विनीत तोमर ने स्यालीधार स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को मानकों के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईवीएम वेयर हाउस परिसर में वृक्षारोपण भी किया और जनपदवासियों से वृक्ष लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण करने की अपील की।

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन तथा जनपद न्यायधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में आज जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जनपद न्यायधीश कौशल किशोर शुक्ला ने रुद्राक्ष का वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी न्यायाधीशों तथा अधिवक्ताओं ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शची शर्मा, सीजेएम दयाराम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन परिसर अल्मोड़ा में स्वयं वृक्षारोपण कर सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने हेतु जागरूक करते हुए छायादार एवं फलदार पेड़ लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सीओ विमल प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक जीतेन्द्र पाठक सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। उधर सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा के कम्प्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डीएस धामी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड जलवायु परिवर्तन केन्द्र के समन्वयक डॉ. नन्दन सिंह बिष्ट उपस्थित रहे। संगोष्ठी में पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को विस्तृत रूप से समझाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कम्प्यूटर विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पारुल सक्सेना व संचालन डॉ. रविन्द्र नाथ पाठक ने किया।
बागेश्वर जिले में भी कार्यक्रम

बागेश्वरः जिले में विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम आयोजित हुए। पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ ली गई। पौधारोपण जोरशोर से चला। पौधों के संरक्षण के लिए सभी से आगे आने का आह्वान किया गया। बीडी पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर नोडल अधिकारी डा. दीपा कुमार और प्राचार्य एसएस धपोला के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। प्राचार्य डा. धपोला ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। इस दौरान पोस्टर बनाए गए। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ जोशी, छात्र संघ अध्यक्ष आशीष कुमार, डा. भगवती नेगी, डा. पंकज दुबे, डा. उमेश जोशी, डा. पुष्पा, ममता नेगी, डा. रेखा भट्ट, गीता बृथवाल, अनुपमा पांडे, डा. गरिमा जोशी, डा. चंद्रकांता, डा. सुंदर कुमार, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

नेहरु युवा केंद्र ने भगवती मंदिर कठायतबाड़ा परिसर पर पौधारोपण किया। इस मौके पर जयदीप कुमार, हिमांशु पांडे, अंकित भारती, ज्योति, काशनी आगरी, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कालेज परिसर पर पौधारोपण किया। इस दौरान संयोजक बबलू मेहरा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करना है। इस दौरान झाड़ियां काट कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला संयोजक सौरभ जोशी, हिमांशु जोशी, हरेंद्र दानू, योगेश जोशी, लोकेंद्र, हरीश कुमार, शिवि, उमेश, आशीष कुमार, विक्रम आदि उपस्थित थे। उधर, प्रकृति प्रेमी बसंत बल्लभ जोशी के नेतृत्व में भिलकोट में कार्यक्रम आयोजित हुआ। रोपित पौधे के संरक्षण एवं संवर्धन पर चर्चा हुई। ग्रीष्म ऋतु होने पर नये पौधे का रोपण नहीं किया गया। स्थानीय प्रजातियों के चारा, फल-फूल एवं औषधीय पौधे, पेड़ों का रोपण और संरक्षण करने का आह्वान किया गया।

पर्यावरण दिवस पर जिला कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी अनुराधा पाल, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या ने मौलश्री एवं मोरपंखी पौधों का रोपण किया। अधिकारियों को अपने कार्यालय परिसर में लगाने के लिए मोरपंखी पौध वितरित भी किए। पर्यावरण संरक्षण एवं लाइफस्टाइल फार एनवायरमेंट के तहत शपथ ली।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments