HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी वासियों के लिए पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणा

हल्द्वानी वासियों के लिए पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणा

हल्द्वानी। यहां हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज में पीएम नरेंद्र मोदी ने 17500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 14127 करोड़ की योजनाओं का शिलान्‍यास और 3420 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पाण किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी शहर के विकास के लिए हम दो हजार करोड़ रुपये की योजनाएं लेकर आ रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी का विमान बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचा। वहां से वह हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी के लिए निकले। एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित लोगों की काभी भीड़ उमड़ी हुई है।इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की आजादी में भी कुमाऊं ने बहुत बड़ा योगदान दिया। यहां पंडित बद्रीदत्त पांडेजी के नेतृत्व में कुली बेगार प्रथा का अंत हुआ।

उत्तराखंड के गर्व के साथ मेरी भावनाएं जुड़ जाती हैं। यहां 17 हजार की योजनाओं की परियोजनाओं को जो लोकार्पण हुआ, ये सारे प्रोजेक्ट बेहतर कनेक्टिविटी, बेहतर स्वास्थ्य देने वाले हैं। हल्द्वानी वालों को नए साल की एक और सौगात लेकर आया हूं। हल्द्वानी शहर के विकास के लिए हम दो हजार करोड़ रुपये की योजनाएं लेकर आ रहे हैं। तेज गति से ऐसे ही विकास कार्यों पर अनेक कार्य करने पर हमने देशभर में जोर दिया। ये उत्तराखंड का दशक है, ये मैं ऐसे नहीं कह रहा हूं।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments