ब्रेकिंग न्यूज़ : हल्द्वानी के इस मैदान में होगी 30 दिसंबर को पीएम मोदी की जनसभा, तैयारियों में जुटा प्रशासन

हल्द्वानी। कुमाऊं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के लिए अब नया स्थान तय कर लिया गया है, जी हां अब हल्द्वानी के एमबी इंटर…

हल्द्वानी। कुमाऊं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के लिए अब नया स्थान तय कर लिया गया है, जी हां अब हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा होनी है। जिसके लिए शासन प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। आपको बता दे कि इन दिनों एमबी इंटर कॉलेज मैदान में नुमाइश लगी हुई है जिसको प्रशासन ने हटाने के मौखिक आदेश कर दिए हैं। News WhatsApp Group Join Click Now

जिला प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद 14 दिसंबर को हल्द्वानी पहुंचे थे। तब उन्होंने शहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए चार स्थलों का निरीक्षण किया था। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार को फाइनल किया गया था। इसके लिए तैयारी भी शुरू हो चुकी है। यहां तक कि आसपास सड़कें भी बनने लगी हैं। अब अचानक एमबी इंटर कॉलेज मैदान में सभा कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस जगह पर नुमाइश लगी है। प्रशासन ने मौखिक तौर पर उसे हटाने के आदेश किए हैं। इसके बाद से नुमाइश में झूले समेत अन्य चीजें हटाने भी शुरू कर दिए गए हैं।

हल्द्वानी : भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर हुए धमाके का खुलासा, पढ़े पूरी खबर

मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा 30 दिसंबर को प्रस्तावित है। वहीं, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पीएम की सभा अब एमबी इंटर कॉलेज मैदान में कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए वह पार्टी पदाधिकारियों के साथ मैदान पहुंचे। सूत्रों के अनुसार 22 दिसंबर को प्रशासनिक अधिकारी भी इंटर कॉलेज मैदान का निरीक्षण करेंगे।

हल्द्वानी : मानवता शर्मसार – शीशमबाग के पास मिला बच्ची का शव, कुत्तों ने नोचा

उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन एक मरीज की मौत, 29 नए मामले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *